November 23, 2024

कल चलने वाली अधिकांश पैसेंजर/मेल/एक्‍सप्रेस गाडि़यॉं निरस्‍त

रतलाम,21 मार्च (इ खबरटुडे)।पश्‍चिम रेलवे रतलाम मंडल पर चलने वाली अधिकांश पैसेंजर/मेल/एक्‍सप्रेस गाडि़यॉं को 22 मार्च रविवार को कोरोना के प्रसार को रोकने के मद्देनजर निरस्‍त किया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि कोरोना के प्रसार को रोकने के उद्देश्‍य से माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 22 मार्च को घोषित ‘जनता कर्फ्यू ’ को ध्‍यान में रखते हुए उक्‍त दिनांक को कम से कम गाडि़यॉं परिचालित करने हेतु रेल मंत्रालय द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।

उक्‍त निर्देशानुसार 21/22 मार्च के मध्‍यरात्रि से 22 मार्च के 22.00 बजे तक चलने वाली सभी पैसेंजर गाडि़यॉं, सभी लंबी दूरी एवं इंटरसिटी गाडि़यॉं जो 22 मार्च को प्रात: 04.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक आपने आरंभिक स्‍टेशन से चलने वाली गाडि़यॉं नहीं चलेगी। 22 मार्च को जो गाडि़यॉं प्रात: 07.00 बजे तक जो गाडियॉं परिचालन में रहेगी उसे नहीं रोका जाएगा तथा आवश्‍यकता होने या खाली होने पर उसे किसी स्‍टेशन पर शॉर्टटर्मिनेट किया जा सकता है।

उक्‍त बातों को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के सभी पैसेंजर गाडि़यॉं जो 21/22 मार्च के मध्‍यरात्रि से 22 मार्च के 22.00 बजे तक सभी पैसेंजर गाडि़यॉं तथा दिनांक 22 मार्च को प्रात: 04.00 बजे से 22.00 बजे तक रतलाम मंडल के किसी भी स्‍टेशन से चलने वाली सभी मेल/एक्‍सप्रेस/इंटरसिटी गाडि़यों का परिचालन नहीं किया जाएगा।

You may have missed