November 20, 2024

कर्नाटक का संकट: स्पीकर बोले- भले आधी रात तक चर्चा कीजिए, फ्लोर टेस्ट आज ही

बेंगलुरु,22 जुलाई (इ खबरटुडे)। कर्नाटक में जारी सियासी उठापटक के बीच स्पीकर केआर रमेश ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी कीमत पर आज ही विश्वासमत के लिए वोटिंग कराएंगे। स्पीकर ने सदन में दो टूक कहा, ‘आज आप (सभी पार्टियां) चाहें आधी रात तक चर्चा कर सकते हैं लेकिन विश्वासमत के लिए मुझे वोटिंग आज ही करानी है।’ स्पीकर के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की कोशिशों को एक बार फिर झटका लगता दिख रहा है। उधर, बीजेपी ने दावा किया है कि आज कुमारस्वामी सरकार का आखिरी दिन होगा।

बता दें कि बागी विधायकों के इस्तीफे के बाद से ही कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार संकट से घिरी हुई है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में स्पीकर को फैसला लेने का निर्देश दिया था। कुमारस्वामी ने बागी विधायकों से वापस लौटने और सदन में चर्चा के दौरान बीजेपी को बेनकाब करने की अपील की। हालांकि बागी विधायकों ने सत्र में हिस्सा लेने की संभावना को खारिज किया है।

14 बागी विधाकों को नोटिस
फ्लोर टेस्ट से कुछ वक्त पहले स्पीकर के आर रमेश कुमार ने 14 बागी विधायकों को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा है कि विधानसभा से उनकी सदस्यता क्यों रद्द न की जाए। साथ ही स्पीकर केआर रमेश ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा आज पूरी हो जाएगी और सदन वोटिंग के लिए सहमत होगा। उन्होंने कहा कि मैं अकेले इस पर फैसला नहीं कर सकता लेकिन मुझे विश्वास है कि सरकार वोटिंग आज कराने के अपने वादे को निभाएगी।

सीएम ने विश्वास मत के लिए 2 दिन और मांगा
उधर, कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने स्पीकर से विश्वास मत कराने के लिए दो और दिन का समय मांगा है, जबकि बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया है कि आज ही फ्लोर टेस्ट कराया जाए। इसके बाद स्पीकर ने कांग्रेस-जेडी(एस) के नेताओं से साफ कह दिया है, ‘आप आज आधी रात तक चर्चा कर सकते हैं लेकिन मुझे विश्वास मत के लिए वोटिंग आज ही करानी है।’

सदन में गरिमा बनाए रखने की अपील
इसके साथ ही स्पीकर ने नेताओं से सदन में गरिमा बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा, आज अपने भाषणों में ध्यान रखें कि सदन की गरिमा बनी रहे। ये सब वक्त जाया करने की तरकीबें हैं। इनसे सदन, स्पीकर और विधायक के तौर पर आपकी भी छवि खराब होती है।

You may have missed