November 15, 2024

कमिश्नर उज्जैन अजीत कुमार ने रतलाम जिले में लोकसभा निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की

रतलाम,06 फरवरी(इ खबरटुडे)।कमिश्नर उज्जैन अजीत कुमार ने आज रतलाम में आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जिले की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान मतदाता सूची अपडेशन, मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं, चुनाव के दौरान लगने वाला मेन पावर, वीवीपेट, ईवीएम मशीनों की तैयारियां, कम्युनिकेशन प्लान, वल्नरेबल क्षेत्रों में एहतियातन इंतजाम इत्यादि की समीक्षा कमिश्नर द्वारा की गई।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर जितेन्द्र सिंह चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कमिश्नर को जिले की तैयारियों से अवगत कराया गया। जानकारी के लिए तैयार की गई पीपीटी की कमिश्नर द्वारा सराहना करते हुए इसी प्रकार की पीपीटी मंदसौर, नीमच तथा आगर-मालवा जिले के लिए भी उपलब्ध करवाने की बात कही गई। रतलाम शहर में कमिश्नर द्वारा 18 से 19 वर्ष तथा 20 से 29 वर्ष आयु समूह के मतदाताओं की संख्या अपेक्षाकृत कम पाई जाने पर निर्देशित किया गया कि तहसीलदार रतलाम शहर इस दिशा में ठीक से प्रयास करें।

बैठक में कमिश्नर द्वारा राजस्थान से लगने वाले जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में लोकसभा निर्वाचन के दौरान की जाने वाली कार्रवाइयों के बारे में निर्देशित किया गया। उन्होंने मतदाता सूचियों के आदान-प्रदान, अजा-जजा बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं को प्रभावित करने वाले तत्वों पर नजर तथा प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयों के बारे में खासतौर पर ताकीद की।

You may have missed