कन्या महाविद्यालय की संजना एवं प्रिया अन्र्तविश्वविद्यालय बेडमिण्टन प्रतियोगिता हेतु हुई चयनित
रतलाम ,23 नवंबर ( इ खबर टुडे) । शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम की दो खिलाडी छात्राऐं कुं. संजना नंदकिशोर जाट एवं कु. प्रिया रणजीत जाट का अन्र्तविश्वविद्यालयीन बेडमिण्टन प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ हैं। यह प्रतियोगिता 25 नवंबर सोमवार को कोटा विश्वविद्यालय में आयोजित होगी।
उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय बेडमिण्टन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दोनो खिलाडी छात्राओं का संभाग स्तरीय बेडमिण्टन के लिए चयन हुआ यह प्रतियोगिता देवास में आयोजित हुई थी। इनके श्रेष्ठ प्रदर्शन को देखते हुए इनका चयन राज्य एवं अन्र्तविश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ हैं।
दोनो खिलाडी छात्राओं को इस शानदार उपलब्धि पर प्राचार्य डाॅ. आर.के. कटारे वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. सुरेश कटारिया, क्रीडा प्रभारी डाॅ. सुरेश चैहान,डाॅ. अनिल जैन, डाॅ. वी.एस.बामनिया एवं महाविद्यालय परिवार ने हार्दिक बधाई एवं आगामी
प्रतियोगिता की सफलता हेतु शुभकामानाऐं प्रेषित की।