December 26, 2024

कंसेर-पंचेवा मार्ग सड़क निर्माण की मिली स्वीकृति

rolar

जावरा विधायक द्वारा लगातार किये जा रहे थे प्रयास।

रतलाम\जावरा 17 जुलाई (इ खबर टुडे )। लंबे समय से चली आ रही मांग के निराकरण हेतु जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय द्वारा किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिपलोदा विकासखण्ड के अंतर्गत कंसेर -चिपिया मार्ग सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गयी है।इसके अलावा जावरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन पुलियाओं के निर्माण के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है।

उक्ताशय जानकारी जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के विभिन्न प्रश्नों के जवाब में लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने दी है।विधानसभा में जानकारी में बताया गया कि कंसेर-चिपिया मार्ग सड़क निर्माण के लिए 77.79 लाख रु की स्वीकृति प्रदान की गयी है।इसके अलावा सुखेड़ा बस स्टेंड ,जावरा नगर में जवाहर पथ से हाथीखाना मार्ग पर पुलिया एवं मालीपुरा पुलिया निर्माण के लिए विस्तृत सर्वेक्षण कर ड्राईंग डिजाईन का कार्य किया जा रहा है,उसके पश्चात ही वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा।विधायक डॉ पांडेय के एक अन्य प्रश्न पर जल संसाधन मंत्री ने बताया कि भू जल असेसमेंट के अनुसार जावरा एवं पिपलोदा दोनों ब्लाक अत्यधिक दोहन के कारण डार्क जोन में वर्गीकृत है।विभाग द्वारा जावरा विधायक डॉ पांडेय की अनुशंसा पर तीन स्थानों हसन पालिया,ठिकरिया और बानीखेड़ी (मीनाखेड़ा)में सिंचाई बैराज स्वीकृत किये।जिसमे से एक का कार्य पूर्ण हो गया
शेष दोनों स्थानों पर कार्य चल रहा है।इसके अलावा लगभग 4 करोड़ 94 लाख की लागत वाले मांडवी तालाब योजना को भी स्वीकृति दी गयी है।आलमपुर ठिकरिया,धतुरिया और गोठड़ा बैराज की स्वीकृति शीघ्र मिलने जा रही है।शेष प्रस्तावों पर भी कार्यवाही की जा रही है।जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय द्वारा लगाए गए प्रश्न का जवाब देते हुए कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि जावरा नगर खाचरोद नाका स्थित फल फूल,सब्जी मंडी बनाये जाने के लिए शासन ने स्वीकृति दे दी है।इसके लिए कंसल्टेंट द्वारा डी पी आर मंडी बोर्ड को प्रस्तुत की गयी है।शीघ्र ही इन निर्माण कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति दी जाकर कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds