January 23, 2025

ओवरटेक की कोशिश में ट्रक में घुसी बस, 12 यात्री घायल

bus_accident_

नीमच,28 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। ओवरटेक की कोशिश में बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। दुर्घटना में बस में सवार 12 यात्रियों को चोट आई है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।जांच में सामने आया कि ओवरटेक की कोशिश और तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना हुई है। गुस्र्वार दोपहर शहर से लगभग 4 से 5 किलोमीटर दूर नीमच-नयागांव रोड पर कनावटी के समीप निजी कंपनी राजहंस की निम्बाहेड़ा से नीमच की ओर आ रही बस (आरजे-09 पीबी-2377) आगे चल रहे ट्रक (एमपी-14 जी-0678) में घुस गई। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा एक ओर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ।

 

पुलिस ने मामला जांच में लिया है। जिला अस्पताल व पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में अरनोदा राजस्थान के ओंकारलाल (60), चित्तौड़गढ़ के बाबू खान (50), नेवड़ के गट्टू बाई रेगर (50), कोटड़ी खुर्द के नीलेश धाकड़ (25), कोटड़ी ईस्तमुरार (हर्कियाखाल) के कुंदनलाल नागदा (36), आंतरी माता के शांतिलाल नागदा (64), रमेश पिता लक्ष्मीनारायण नागदा, जीरन के दीपेश पाटीदार (18), उदयपुर के रियाज (16), शहनवाज (10), मुस्कान (17) व रजिया पति मोहम्मद (30) शामिल हैं।

You may have missed