November 20, 2024

एयर मार्शल ने फ्रांस पहुंचकर राफेल में भरी उड़ान, कहा- अब दुश्मनों को औकात में रहना होगा

नई दिल्ली,12 जुलाई(इ ख़बर टुडे)।भारतीय वायुसेना के वाइस चीफ एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने गुरुवार को फ्रांस में जल्द भारत आने वाले लड़ाकू विमान राफेल में उड़ान भरी। उन्होंने कहा कि लड़ाकू विमान राफेल देश की सेना के लिए बेहद अहम साबित होगा। उन्होंने कहा कि एक बार इस विमान के वायुसेना में शामिल होते ही राफेल और सुखोई की जोड़ी दुश्मन का तनाव बढ़ाने का काम करेगी।राफेल में उड़ान के अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि राफेल में उड़ान भरना काफी सुखद अनुभव था और यहां से हमें काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि राफेल को वायुसेना के बेड़े में शामिल होने के बाद हम इसका शानदार प्रयोग कर सकेंगे। हम यह भी देखेंगे कि सेना में शामिल लड़ाकू विमान सुखोई-30 के साथ इसकी जोड़ी कैसी रहेगी और यह कै उपयोग की जा सकेगी।

दोबारा ‘नापाक’ हरकत नहीं कर सकेगा ‘पाक’
वाइस एयर चीफ मार्शल ने कहा कि एक बार सुखोई और राफेल सेना के बेड़े में शामिल हो जाए, इसके बाद दुश्मनों को औकात में रहना होगा। दोनों फाइटर जेट एक साथ ऑपरेट होना शुरू हो जाए तो फिर पाकिस्तान दोबारा अपनी नापाक हरकत नहीं कर पाएगा।

You may have missed