एनसीसी कैडेट्स ने लिया हथियारों का प्रशिक्षण
रतलाम,05 जनवरी(इ खबरटुडे)। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना की एनसीसी इकाई में विद्यालय परिसर में एनसीसी कैडेट्स को हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया ।इस प्रशिक्षण में विद्यालय की सभी एनसीसी कैडेट्स ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
यह प्रशिक्षण 21 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी रतलाम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विकास कोहली के निर्देशानुसार पीआई स्टाफ सूबेदार अजीत सिंह,सूबेदार उस्मान अली, हवलदार प्रबल प्रताप सिंह द्वारा दिया गया ।
प्रशिक्षण में कैडेट्स को हथियारों को खोलना,जोड़ना तथा विभिन्न पोजीशन में निशाना साध कर फायरिंग करने की क्रियाएं सिखाई
,साथ ही नक्शा पढ़ना एवं अन्य सेना की गतिविधियां चार्ट के माध्यम से बताई गई ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अंजली वकील, वरिष्ठ व्याख्याता विरेंद्र मिंडा एवं एनसीसी अधिकारी माया मेहता उपस्थित रहे।