January 12, 2025

एडीएम एवं संयुक्त कलेक्टर ने सुनी जन सुनवाई में शिकायतें

DSC_0102
रतलाम 07 जून(इ खबरटुडे)। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एडीएम धर्मेन्द्रसिंह और संयुक्त कलेक्टर एस.के.मिश्रा ने जन सुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में नंदलाल पिता कनीराम निवासी बड़ायला चौरासी ने शिकायत की कि उनके छोटे भाई भंवरलाल ने घर में रखे सामान का नुकसान कर दिया। इस पर  तहसीलदार पिपलौदा को स्वयं जॉच करने हेतु निर्देशित किया है।

नजूल अधिकारी को जॉच करने हेतु निर्देशित किया
कृष्णा कौशल प्लांट नम्बर 5 निवासी गणेश नगर ने कॉलोनाईजर संदीप पिता समरथ की शिकायत की शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होने चौदह लाख पचास हजार रूपये में प्लाट क्रय किया था किन्तु कॉलोनाईजर द्वारा कॉलोनी में ना तो नल लगवाये गये हैं और ना ही स्ट्रीट लाईट लगाई गई है और अण्डर ग्राउण्ड नाली की व्यवस्था भी नहीं की गई। इस पर नजूल अधिकारी को जॉच करने हेतु निर्देशित किया गया है।
लीलाबाई पति बाबुलालजी निवासी मोती बंगला सैलाना ने शिकायत की कि उनकी छः माह की उम्र्र की दो बकरी के बच्चों पर बोलेरो जीप चढ़ाकर बकरियों को मार दिया गया किन्तु सैलाना पुलिस द्वारा एफ.आई.आर.दर्ज नहीं की जा रही है। इस पर पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही हेतु लिखा है। सुमित्राबाई पति छोगालाल निवासी जड़वासाकलां ने अब तक भूमि का नामांतरण नहीं होने की शिकायत की है। तहसीलदार रतलाम ग्रामीण को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया हैं। प्रतापसिंह पिता देवीसिंह ग्राम खेतीखेड़ी तहसील आलोट ने इन्दिरा आवास में कुटीर के लिये आवेदन प्रस्तुत किया। जनपद आलोट को कार्यवाही हेतु लेख किया है। ग्राम पंचायत हेवड़ादानाकलां के ग्राम माण्डलिया में तालाब निर्माण पर आपत्ति दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम माण्डलिया में तालाब निमा्रण होने से किसानों की जमीन डुब क्षेत्र में आ रही है। एसडीएम सैलाना को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
सावरिया पिता मोहनलाल निवासी कस्तुरबा नगर मकान नम्बर 562 गली नम्बर 8 ने शिकायत की कि उनकी नानी मॉ की सम्पत्ति से उन्हें भी हिस्सा मिलना चाहिए। नानी मॉ ने अपनी जमीन तीनों बेटो के हिस्से में दी है। शिकायतकर्ता ने अपनी मॉ के हिस्से की जमीन प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। तहसीलदार रतलाम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। ।आवेदक बालुसिंह पिता किशोरसिंह निवासी चिकलना तहसील पिपलौदा ने बताया कि उनके द्वारा वाहन मैजिक क्रमंाक एम.पी.13एल.0683 क्रय किया गया था जिसमंे फायनेंस कम्पनी श्रीराम फायनेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा वर्ष 2014-15 का बीमा बिना पुछे करा दिया गया तथा अब एनओसी देते समय कम्पनी वाले पैतीस हजार रूपये जमा कराने के लिये दबाव बना रहे है ओर पैसे जमा किये बिना एनओसी नहीं दे रहे है।
 
रतनपुरी झुग्गी झोपड़ी के निवासियों ने सरकारी पट्टे प्राप्त करने हेतु आवेदन किया है। मोहल्ला सुधार समिति मोहन टॉकिज रतलाम द्वारा शिकायत की गई कि मोहन टॉकिज बंद होने के बाद जमीन बड़े औसवाल समाज को दे दी गई थी किन्तु अब सरकारी जमीन पर भू-माफिया द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। इस संबंध में तहसीलदार शहर को कार्यवाही हेतु लिखा है। आवेदक शारदाबाई पति पन्ना डाबर निवासी कुड़ा का टापरा ने शिकायत की कि उन्होने आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर नियुक्त हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था किन्तु इस पद पर रंजना पति श्रीपालसिंह की नियुक्त की गई है।  जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को कार्यवाही हेतु लिखा है। दिपेश शर्मा निवासी त्रिमूर्ति नगर रतलाम ने सीटी फोरलेन पर नागरिको को हो रही असुविधा, दुर्घटना, हरे पेड़ों की कटाई आदि के संबंध में आवेदन पत्र दिया है।
 संयुक्त कलेक्टर ने आवेदन पत्र आयुक्त नगर निगम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। रूकईया पति अब्दुल शकुर निवासी मोमीनपुरा ने शिकायत की कि उनके घर के पास सरकारी पेशाब घर बना है। इसके कारण गंदगी एवं आने जाने वाली महिलाआंे को असुविधा होती है। पेशाब घर तुड़वाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है। संयुक्त कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त नामांकन, सीमाकंन, बटवारा, इन्दिरा आवास, बीपीएल राशन कार्ड बनवाने, पेंशन, अतिक्रमण हटाने आदि आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसका संयुक्त कलेक्टर एवं एडीएम ने नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

You may have missed