December 27, 2024

एक ही किसान द्वारा बार-बार यूरिया खरीदने की होगी जांच,कलेक्टर द्वारा दल गठित किए गए

godam

रतलाम,24 नवंबर (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में कलेक्टर गोपालचंद्र डाड के निर्देश पर उन किसानों के यूरिया खरीदने की जांच की जा रही है जिनके द्वारा बार-बार यूरिया खरीदा गया है। कृषि विभाग द्वारा टॉप 20 बायर्स और फ्रिक्वेंट बायर्स की सूची तैयार की गई है जिनके द्वारा अगस्त-सितंबर तथा अक्टूबर महीनों में अत्याधिक यूरिया खरीदा गया है।

इस संबंध में कलेक्टर श्री डाड द्वारा विकासखंडवार निरीक्षण दलों का गठन किया गया है जो उर्वरक विक्रय से संबंधित दस्तावेजों का मिलान करेंगे। इसके साथ ही किसानों के भू-राजस्व रकबे का सत्यापन भी करेंगे।

उपसंचालक किसान कल्याण कृषि विकास विभाग ज्ञानसिंह मोहनिया ने बताया कि रतलाम विकासखंड के लिए गठित दल मे एसडीएम रतलाम दल प्रभारी रहेंगे। इनके साथ दल में सहायक संचालक कृषि डी.आर. माहोर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बी.एम. सोलंकी तथा एक सहकारिता निरीक्षक रहेंगे।

इसी प्रकार विकासखंड के लिए गठित दल में एसडीएम सैलाना दल प्रभारी रहेंगे। उनके अलावा अनुविभागीय अधिकारी कृषि एन.एस. मंडलोई, कृषि विकास अधिकारी वाई.एस. रावत तथा सहकारिता निरीक्षक सम्मिलित रहेंगे। बाजना के लिए गठित दल में दल प्रभारी एसडीएम सैलाना के अलावा सहायक संचालक कृषि पी.सी. केवड़ा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बी.एम. सोलंकी तथा सहकारिता निरीक्षक शामिलरहेंगे।

जावरा के लिए गठित दल के प्रभारी एसडीएम जावरा रहेंगे। उनके साथ दल में सहायक संचालक कृषि के.एस. गोयल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बलरामसिंह चंद्रावत तथा सहकारिता निरीक्षक जावरा शामिल किए गए हैं। पिपलोदा के लिए गठित दल के प्रभारी एसडीएम जावड़ा होंगे। उनके साथ दल में सहायक संचालक कृषि के.एस. गोयल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ए.के. कुशवाह तथा सहकारिता निरीक्षक पिपलोदा सम्मिलित रहेंगे। विकासखंड आलोट के दल प्रभारी एसडीएम आलोट रहेंगे। उनके साथ दल में अनुविभागीय अधिकारी कृषि एन.के. छारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डीपीएस तोमर तथा सहकारिता निरीक्षक आलोट सम्मिलित किए गए है। गठित निरीक्षण दलों द्वारा सात दिवस में अपना निरीक्षण पूर्ण कर जानकारी अपर कलेक्टर को प्रस्तुत की जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds