December 27, 2024

एक रासुका में निरुध्द,चार जिलाबदर

असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस का अभियान शुरु

रतलाम,6 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। पिछले दिनों शहर में फैले सांप्रदायिक तनाव और हत्याओं के बाद अब पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान शुरु कर दिया है। पुलिस ने एक बदमाश के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की है,जबकि चार अन्य को जिला बदर कर दिया गया है। आदतन अपराधियों और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाडने वाले तत्वों के विरुध्द भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,पुलिस ने सुका उर्फ इमरान पता रियासतअली  नि.अशोक नगर के विरुध्द राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया है। इसके साथ ही समीर पिता शरीफ खान 30 नि.गोपाल नगर,नटिया उर्फ भौरीलाल पिता सीतलप्रसाद 38 नि.जावरा रोड,छोटू उर्फ भरत गिरी पिता राम गिरी 48 नि.उंकाला रोड और माना उर्फ रियाज पिता रउफ खान 32 नि.शैरानी पुरा के विरुध्द जिला बदर की कार्यवाही की गई है।उक्त सभी व्यक्ति आदतन अपराधी है तथा इनके विरुध्द कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
पुलिस ने आदतन अपराध करने वाले व्यक्तियों के मामले में दप्रसं की धारा 110 के तहत 13 प्रकरण तैयार किए है। साथ ही सांप्रदायिक सद्भाव बिगाडने और सांप्रदायिकता फैलाने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ दप्रसं. की धारा 108 के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई की गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds