September 30, 2024

एक मैसेज सिर्फ पांच लोगों को फारवर्ड कर पाएंगे व्हाट्सएप यूजर्स

Businessman using his tablet phone on airplane. Business travel and communication concept.

नई दिल्‍ली, 22 जुलाई(इ खबरटुडे)।  व्हाट्सएप ने फर्जी खबरों और अफवाहों को रोकने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। सोशल मैसेजिंग एप ने कोई मैसेज आगे फारवर्ड करने की संख्या सीमित करने के लिए शुक्रवार से एक नए फीचर का परीक्षण शुरू कर दिया है। ऐसा भीड़ हिंसा की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर किया जा रहा है।

फर्जी खबरों और अफवाहों को रोकने के लिए उठाया कदम

नई व्यवस्था में किसी भी मैसेज को कोई यूजर अधिकतम पांच चैट ग्रुप या यूजर्स को ही फॉरवर्ड कर पाएगा। बता दें कि सरकार ने बृहस्पतिवार को व्हाट्सएप को दोबारा भेजे नोटिस में फर्जी खबरें रोकने के समुचित उपाय नहीं करने पर सख्त नाराजगी जताई थी। साथ ही उसके प्रबंधन को स्पष्ट चेतावनी देते हुए इस मामले में जिम्मेदारी तय करने को कहा था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds