December 25, 2024

एक महीने में ही निकली पाक की अकड़, भारत से जीवनरक्षक दवाओं के आयात को हुआ मजबूर

pakisthan

नई दिल्ली,03 सितंबर( इ खबर टुडे)।भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने कई फैसले ऐसे ले लिए थे, जिनका सीधा असर उसी पर पड़ने लगा था। कश्मीर मुद्दे को लेकर पिछले महीने पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को निलंबित कर दिया था। हालांकि, इसे ठीक से एक महीना भी नहीं हुआ है और पाक की अकड़ ढीली पड़ने लगी है।मंगलवार को पाक ने जीवन रक्षक दवाओं की कमी के चलते भारत के साथ आंशिक व्यापार बहाल कर दिया है और भारत से दवाओं के आयात को मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय ने इसे लेकर एक वैधानिक आदेश जारी किया है, जिसमें भारत से दवाओं के आयात-निर्यात की मंजूरी प्रदान की गई है।

भारत-पाक के बीच इन चीजों का होता था आयात-निर्यात
पाकिस्तान भारत को ताजे फल, खनिज और अयस्क, सीमेंट, तैयार चमड़ा, प्रसंस्कृत खाद्य, अकार्बनिक रसायन, कच्चा कपास, मसाले, ऊन, रबड़ के उत्पाद, अल्कोहल पेय, चिकित्सा उपकरण, समुद्री सामान, प्लास्टिक, डाई और खेल का सामान निर्यात करता था।

वहीं, भारत की ओर से पाकिस्तान को जैविक रसायन, कपास, प्लास्टिक उत्पाद, अनाज, चीनी, कॉफी, चाय, लौह और स्टील के सामान, दवा और तांबा आदि उत्पाद निर्यात किया जाता था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds