November 23, 2024

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण 9 जून से

रतलाम 30 मई(इ खबरटुडे)। स्वयं का व्यवसाय या उद्योग स्थापित करने के इच्छुक जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) व्दारा 9 जून से रतलाम में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण दो सप्ताह का होगा।
उद्यमिता विकास केन्द्र के जिला समन्वयक श्री विजय चौरे ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में शासन व्दारा प्रायोजित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अलावा विभिन्न उत्पादों के निर्माण का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।इनमें अगरबत्ती,मोमबत्ती,वाशिंग पावडर,फिनाईल एवं नील निर्माण का प्रशिक्षण शामिल है। इसी प्रकार बेकरी उत्पाद, नमकीन निर्माण,टमाटर सॉस,फ्रूट जैम,जैली एवं शरबत निर्माण,सोया उत्पाद,दूध-पनीर निर्माण,गत्ते के डिब्बे का निर्माण तथा पशु आहार निर्माण के बारे में भी व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।श्री चौरे ने जानकारी दी कि उपरोक्त में से किन्ही तीन उत्पादों के निर्माण का प्रशिक्षण विशेषज्ञ की उपलब्धता के मुताबिक दिया जाएगा।
जिला समन्वयक ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगारमूलक शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।इनमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना,रानी दुर्गावती अनुसूचित जाति,जनजाति स्वरोजगार योजना व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना शामिल है।प्रशिक्षणार्थियों को उद्योग या व्यवसाय के चयन, संभावित लघु उद्योग या व्यवसाय के प्रोजेक्ट प्रोफाईल,ऋण योजनाओं की जानकारी, बाजार सर्वेक्षण,सेल्समेनशिप, मार्केटिंग,वित्तीय प्रबंधन,सृजनशीलता,लीडरशिप तथा लघु उद्योग प्रबंधन जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इच्छुक आवेदक को कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून 2014 है।अधिक जानकारी के लिए जिला समन्वयक सेडमेप से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में संपर्क किया जा सकता है।

You may have missed