September 21, 2024

उत्तराखंड विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट

 वोटिंग में हिस्सा नहीं ले सकेंगे कांग्रेस के 9 बागी विधायक
 
देहरादून 10,मई(इ खबरटुडे)।उत्तरांखड में आज होने वाले फ्लोर टेस्ट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. हरीश रावत को अपना बहुमत साबित करना है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए हरीश रावत को विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा था.

गौरतलब है कि देहरादून हाईकोर्ट ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने के केंद्र के फैसले को खारिज करते हुए हरीश रावत सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा था. केंद्र ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा साथ ही कांग्रेस के 9 बागी विधायकों को वोटिंग से दूर रखने के फैसले को भी बरकरार रखा. फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस के बाकी विधायक मंगलवार सुबह देहरादून पहुंचे.
 
देहरादून में धारा 144 लागू 
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर होने वाले फ्लोर टेस्ट के लिए उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. शक्ति‍ परीक्षण के मद्देनजर राजधानी देहरादून में धारा-144 लागू करने से पहले ही विधान सभा के आसपास के इलाके को रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के हवाले कर दिया गया है.
पैदल विधानसभा जाएंगे विधायक 
सुरक्षा को लेकर कोई चूक न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही ये निश्चित कर दिया गया है कि मंगलवार को विधानसभा परिसर में विधायकों और कर्मचारियों के अलावा कोई प्रवेश नहीं करे. यही नहीं, सभी को विधानसभा परिसर पैदल ही जाना होगा. साथ ही किसी को मोबाइल अंदर ले जाने की इजाजत भी नहीं दी जाएगी.
दो घंटों के लिए आयोजित होगा सत्र
मंगलवार को विधानसभा का विशेष सत्र कई मायनों में यादगार होने वाला है. सूबे के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब विधानसभा अध्यक्ष से लेकर तमाम विधायक और विधानसभा कर्मचारी पैदल विधानसभा पहुंचेंगे. सिर्फ 2 घंटे के लिए आयोजित इस सत्र में इस बात का निर्णय होना है कि विधानसभा में हरीश रावत के पास बहुमत है या नहीं.

You may have missed