उज्जैन के नागदा और कटनी के कैमोर में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज
उज्जैन/कटनी,07 अप्रैल (इ खबरटुडे)। अपने माता पिता को भोपाल से कटनी के कैमोर में पहुंचाने वाले व्यक्ति के कोरोना वायरस पॉजिटिव निकलने के बाद संपूर्ण जिले में हाई अलर्ट रखा गया है। साथ ही आज सुबह साढ़े 9 बजे के बाद अगले 2 दिन का टोटल लॉकडाउन लागू किया गया है। सुबह 9 बजे ही प्रशासन सख्ती दिखाते हुए सभी तरह की दुकान बंद करा दीं।
इनमें दूध, किराना सब्जी तथा दवाइयों की दुकान भी शामिल हैं। जिला प्रशासन ने कटनी जिले में 2 दिन का टोटल लॉकडाउन कर दिया है। लोगों से कहा गया है कि घबराने की जरूरत नहीं है। टोटल लॉकडाउन में 100 फीसद लोग सहयोग करें।
इधर उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 11 मामले सामने आ चुके हैं। नागदा तहसील के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले सोमवार को एक थाना प्रभारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। कुल 11 मरीजों में से 4 की मौत हो चुकी है। इनमें तीन बुजुर्ग महिलाएं और एक युवक शामिल हैं।