December 24, 2024

उच्च शिक्षा के लिए अब राठौड़ समाज के छात्रों को नही होगी पैसों की दिक्कत,समाज करेगा प्रतिभाशाली छात्रों की सहायता

rtho

रतलाम,28 जुलाई (इ खबरटुडे)।वीर शिरोमणि श्री दुर्गादास जयंती के उपलक्ष में 13 अगस्त को 381 वी जयंती राठौर समाज के राष्ट्रीय संयोजक जगदीश पहलवान के सानिध्य में मनाई जाएगी ।इस उपलक्ष में जिले के सभी समाजनो ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । जिसमें समाजनों ने यह निर्णय लिया कि समाज में किसी भी व्यक्ति को समाज का कोई भी छात्र या छात्रा पढ़ने में मेरिट में आता है और वह अगर आर्थिक स्थिति कमजोर है तो समाज-जन मिलकर उसकी पढ़ाई में सहयोग करेंगे ।

समाज के किसी कमजोर प्रशासनिक एवं कोई अन्य समाज अत्याचार करता है या उसको पीड़ा पहुंचाता है ,तो समाज-जन सब एकजुट होकर उस को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे । इस अवसर पर यह भी संकल्प लिया गया है कि 13 तारीख को वीर दुर्गादास जी की जयंती पर सभी अपना समाज-जन व्यापार और व्यवसाय बंद रखेंगे और कार्यक्रम को सफल बनाएंगे । इस अवसर पर सभी समाजनो ने कहा कि सभी अपनी अपनी फोर व्हीलर टू व्हीलर एवं ढोल नगाड़े युवा महिलाएं बच्चे समाज का हर व्यक्ति हर व्यक्ति शामिल होने का आह्वान किया।

इस उपलक्ष में वीर राठौड़ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश राठौड़ पिंटू पहलवान ने कार्यकारिणी की घोषणा की राठौड़ वीर सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रभु राठौड़, रतलाम जिला अध्यक्ष संजय चौहान नामली , रतलाम नगर अध्यक्ष सोनू राठौर ,जावरा अध्यक्ष संतोष राठौड़,रावटी नगर अध्यक् लोकेश राठौड़,सरवन जागीर नगर अध्यक्ष पवन राठौर,कुशलगढ़ से सुनील राठौर,पलसोड़ा से गोवर्धन राठौड़ की घोषणा की गई । इसमें सभी समाजनो ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया चल समारोह में पुरुष जन्म सफेद कपड़े साफा एवं महिलाएं चुनरी पहन कर और बालिकाएं केसरिया वस्त्र में व साफा पहन कर चल चल समारोह में शामिल होवे।

श्री राठौड़ छतरी समाज ट्रस्ट द्वारा राठौड़ युवा संगठन के तत्वाधान में श्री वीर दुर्गादास राठौड़ 381 जयंती के उपलक्ष में विशाल चल समारोह दिनांक 13 अगस्त 2019 मंगलवार को समय 11:00 स्थान त्रिवेणी ग्राउंड से चल समारोह होगा । इस अवसर पर समाज के सभी पदाधिकारी मौजूद थे

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds