ईवीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ
रतलाम,29 मार्च(इ खबरटुडे)। लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत ईवीएम, वीवीपेट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन आज एन.आई.सी कक्ष में संपन्न हुआ। इस दौरान ईवीएम मशीने विधानसभावार आवंटित की गई।इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार फुलपगारे, जिले के एसडीएम आदि उपस्थित थे। इसके अलावा राजनीतिक दलों के पदाधिकारी पीयूष बाफना,राजेंद्र सिंह लुनेरा,जाफर हुसैन,समरथ चौहान,विजय ओहाले आदि उपस्थित थे।
लोकसभा निर्वाचन के दौरान प्रयुक्त होने वाली लगभग 1500 मशीनों का रेंडमाइजेशन किया जाकर उन्हें विधानसभावार आवंटित किया गया। ईवीएम मशीनें कलेक्टर कार्यालय स्थित जिला स्ट्रांग रूम में रखी गई है। ईवीएम के द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद ईवीएम मशीन रतलाम, जावरा तथा आलोट के स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। जहां से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दलों को वितरित भी की जाएगी।