इस वर्ष नगर के दो प्रमुक स्थानों से निकलेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन
रतलाम 07 अक्टूबर (इ ख़बर टुडे)। विजयदशमी के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परंपरागत वार्षिक छ उत्सवों में से विजयदशमी पथ संचलन 13 अक्टूबर रविवार को प्रातः निकाला जाएगा । इस बार रतलाम नगर की कुल 41 बस्तियों में से अधिक्तर बस्तियों में पूर्वाभ्यास संचलन निकाला जा चूका है ।
जिला प्रचार प्रमुख विवेक जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष रतलाम नगर के एक जैन स्कूल बाजना बस स्टेण्ड व दूसरा दशहरा मैदान 80 फीट रोड ,दो प्रमुख स्थानों से घोष की मधुर ध्वनि पर कदम ताल करते हुए पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवको संचलन निकलेगा जो नियत स्थान पर संगम हो कर साईस एंड आर्ट कॉलेज मैदान पर समापन होगा।