इस बार 2591 करोड़ के निर्माण में जबकि गत सिंहस्थ में बजट था मात्र 262 करोड़
उज्जैन 29 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।सिंहस्थ.2016 के लिये राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर खजाने के द्वार खोल दिये हैं। गत सिंहस्थ.2004 में जहाँ 262 करोड़ रूपये का व्यय सिंहस्थ पर किया गया था और गिनेचुने स्थायी प्रकृति के काम हुए थे वहीं इस बार अनेक काम ऐसे हो रहे हैं जो नगर की दिशा और दशा बदल देंगे।
कस्बानुमा उज्जैन शहर अब महानगर की तर्ज पर विकसित हो रहा है। जो लोग लम्बे समय बाद उज्जैन को देखेंगेए वे इसके परिवर्तित रूप से इसे बदला हुआ पायेंगे।
362 करोड़ की सड़कें मेट्रो सिटी का अहसास करवायेंगी
इस बार सिंहस्थ में केवल सड़कों पर निर्माण के लिये 362 करोड़ का व्यय किया जा रहा है। लगभग सौ नई सड़कें तैयार हो रही हैं। चार फोरलेन पूर्ण हो चुके हैं। गत सिंहस्थ में लोक निर्माण विभाग का कुल बजट मात्र 51 करोड़ रूपये था। इस बार प्रमुख रूप से इंजीनियरिंग कॉलेज रोडए एमआर.10ए एमआर.5 खाक चौक से मंगलनाथए भरतपुरी से नानाखेड़ा मार्ग को फोरलेन में तब्दील किया जा चुका है। इस पर सेन्ट्रल लाईटिंग भी लग गई है। इन सड़कों की कनेक्टिविटी इनर रिंग रोड से दी गई है।
उज्जैन शहर को 14 नए पुलों की सौगात
पंचक्रोशी मार्ग का 63 करोड़ रूपये की लागत से उन्नयन
सिंहस्थ.2016 के अन्तर्गत पंचक्रोशी मार्ग का उन्नयन भी किया जा रहा है। पंचक्रोशी मार्ग के लिये 63 करोड़ 60 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इससे 62 किलो मीटर लम्बे मार्ग के लिये 38 करोड़ 24 लाख रूपये एवं 28ण्95 किलो मीटर मार्ग के लिये 35 करोड़ 36 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है तथा इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुका है।
450 बिस्तर का महिला एवं शिशु अस्पताल
उज्जैन के पुराने टीबी अस्पताल परिसर में 93ण्11 करोड़ रूपये की लागत से बनाये जा रहे सात मंजिले अस्पताल का निर्माण सिंहस्थ मद से किया जा रहा है। इस अस्पताल में इनडोर पेशेंट हेतु 450 बेडए 1800 आऊटडोर पेशेंट की क्षमताए ऑपरेशन थिएटरए चार मेजर व एक माइनरए छह बिस्तरीय रिकवरी रूमए 10 बिस्तरीय आईसीयूए 10 बिस्तरीय हाईरिस्क वार्डए 50 बिस्तरीय सामान्य प्रसव वार्ड का निर्माण किया जा रहा है। जबकि गत सिंहस्थ में एकमात्र माधव नगर अस्पताल का निर्माण हुआए जिसकी लागत चार करोड़ 29 लाख रूपये थी।
खुले तारों के स्थान पर एलटी लाईन पर केबल
विद्युत वितरण कंपनी सिंहस्थ क्षेत्र में लगने वाले अखाड़ों एवं आश्रमों को विद्युत कनेक्शन देने के साथ ऐसे उपकरण लगायेगीए जिससे क्षमता से अधिक बिजली ड्रॉ करने पर ऑटोमेटिक बिजली कनेक्शन ट्रिप हो जाए। इससे ओव्हर लोडिंगए शार्ट सर्किट आदि की समस्या से सुरक्षा मिलेगी। सिंहस्थ मेला क्षेत्र में अस्थायी रूप से 7 हजार से अधिक विद्युत पोल लगाये जायेंगे एवं मेला क्षेत्र मंस खुली केबल के स्थान पर एलटी केबल का उपयोग किया जायेगा। लगभग 400 छोटे ट्रांसफार्मर से विद्युत वितरण किया जायेगा। इस हेतु विद्युत वितरण कंपनी को 101 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैंए जबकि गत सिंहस्थ में 15 करोड़ 53 लाख रूपये विद्युत व्यवस्था के लिये दिये गये थे। मेला क्षेत्र में बिजली जाने पर 3 से 5 मिनट का रिस्पांस टाईम नियत किया गया है।
34 हजार शौचालय बनेंगे,स्वच्छता के लिये 117 करोड़ रूपये
मेला क्षेत्र में 34 हजार शौचालय 15 हजार स्नानघरए 10 हजर मूत्रालय बनाये जायेंगे। शहरी क्षेत्र से प्रतिदिन 300 मैण्टन कचरा तथा मेला क्षेत्र में प्रतिदिन एक हजार से बारह सौ मैण्टन कचरा तथा स्नान के दिनों के लिये दो से ढाई हजार मैण्टन कचरा उठाने के लिये व्यापक बन्दोबस्त किये जा रहे हैं। इस तरह स्वच्छता के लिये कुल 117 करोड़ रूपये की कार्य योजना तैयार की गई है। कचरा ढोने वाले बड़े वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जायेगा।
शहरी क्षेत्र एवं मेला क्षेत्र के लिये जलालखेड़ी में दो एकड़ तथा एमआर.5 पर दो एकड़ क्षेत्र में ट्रांसफर स्टेशन बनाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र की साफ.सफाई के लिये व्यापक कार्य योजना बनाई गई है। इसके अन्तर्गत प्राथमिक कचरा संग्रहण हेतु नौ करोड़ 46 लाख रूपयेए कचरे के द्वितीय संग्रहण एवं परिवहन के लिये 24 करोड़ 89 लाख रूपयेए ट्रांसफर स्टेशन वाहन के लिये नौ करोड़ 84 लाख रूपयेए जीपीएस सिस्टम के लिये 50 लाख रूपयेए कचरा एकत्रीकरण एवं परिवहन के लिये 12 करोड़ रूपयेए मेला एवं सेटेलाईट टाऊन की सफाई हेतु 10 करोड़ रूपये की कार्य योजना तैयार की गई है।
20 फॉगिंग मशीनए 220 हैण्ड स्प्रे खरीदे जाएँगे
शहरी एवं मेला क्षेत्र में सिंहस्थ मेला अवधि के दौरान मच्छरों को भगाने की व्यवस्था के लिये शहरी क्षेत्र के लिये 10 फॉगिंग मशीन एवं मेला क्षेत्र एवं सेटेलाईट क्षेत्र के लिये 10 फॉगिंग मशीन खरीदी जायेगी। इसी तरह 220 हैण्ड स्प्रे मशीन शहरी क्षेत्र मेंए 230 स्प्रे मशीन सेटेलाईट टाऊन एवं मेला क्षेत्र के लिये तथा 30 मास्किटो किलिंग मशीन के खरीदने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किये गये हैं।