January 10, 2025

इलाहबाद बैंक के शाखा प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश

DSC_5928

रतलाम 08 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर को आज जन सुनवाई में खारवाकलां तहसील ताल निवासी जीवनलाल बाबुलाल चैधरी एवं यशवंतसिंह उंकारंिसह ने पृथक-पृथक शिकायतें दर्ज कराई की इलाहबाद बैंक की क्षेत्रिय शाखा के प्रबंधक के द्वारा जिला एवं उद्योग विभाग के द्वारा ऋण स्वीकृत किये जाने के उपरांत भी राशि उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।राशि उपलब्ध कराने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है। कलेक्टर ने उद्योग विभाग को आवश्यक पड़ताल कर ऋण स्वीकृत कराने एवं लीड बैंक मैनेजर को संबंधित बैंक के रिजनल मैनेजर को आवश्यक कार्यवाही हेतु लिखने को निर्देश दिये है।

टंकी का कनेक्शन कर तत्काल पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ करवाये

कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर को आज जन सुनवाई में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को आलोट के ग्राम आक्याकलां में पेयजल आपूर्ति के लिये साल भर से निर्मित और अब तक पेयजल आपूर्ति नहीं होने वाली टंकी से तत्काल पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिये है। जन सुनवाई में निवासियों के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि ग्राम पंचायत के द्वारा पिछले आठ माह से बिजली का बिल भरा जा रहा है जबकि टंकी का कनेक्शन चालु ही नहीं है। बावजुद इसके बिल प्रस्तुत किया जाता है।

उन्होने यह भी शिकायत की बिजली विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लापरवाही से ग्रामवासियों को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उल्लेखनीय हैं कि साल भर पूर्व 22 लाख से निर्मित टंकी से आज तक आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

You may have missed