December 25, 2024

इंदौर में खाद्य आपूर्ति निगम के अफसर पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई

police verification

इंदौर, 08 जुलाई (इ ख़बर टुडे)। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम इंदौर के तत्कालीन प्रबंधक सलमान हैदर के 4 ठिकानों पर अलसुबह 5 बजे कार्रवाई की है। हैदर वर्तमान में कटनी में पदस्थ हैं, उनके पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायतें मिली थी। लोकायुक्त पुलिस की अलग-अलग टीमों में शामिल करीब 50 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी कार्रवाई कर रहे हैं।

इसमें पलसीकर चौराहे के पास बारगल अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 202, छत्रीपुरा में मकान नंबर 23, कागदीपुरा के मुस्कान अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 201 और 202 और माणिकबांग रोड नंदनवन के घर में कार्रवाई जारी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds