November 22, 2024

इ खबर टुडे की खबर का असर-कलेक्टर ने दिए माफिया के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश

रतलाम,28 दिसंबर (इ खबरटुडे)। माफिया और अवैध कब्जे करने वालों के खिलाफ शुरु की गई प्रशासन की मुहिम के ठप्प पडने की खबर इ खबरटुडे द्वारा प्रकाश में लाई जाने के बाद जिला प्रशासन अब फिर से सक्रिय होता दिख रहा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रदेश भर में माफियाओं के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाने के बाद रतलाम में भी एक दिन तोडफोड की कार्यवाही की गई थी,लेकिन इसके बाद यह कार्यवाही ठप्प पड गई थी। इ खबर टुडे द्वारा 25  दिसंबर को इस मामले में समाचार प्रकाशित किया गया था। इस खबर का तेजी से असर हुआ और जिला प्रशासन ने फिर से माफिया के खिलाफ अभियान चलाने के निर्णय किया है।
जिले में राज्य शासन के निर्देश अनुसार माफिया के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश बैठक में दिए गए। शनिवार को आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, एसडीएम सुश्री लक्ष्मी गामड़, सीएसपी हेमंत चौहान, निगमायुक्त एस.के. सिंह, कार्यपालन यंत्री नगर निगम सुरेश व्यास, तहसीलदार रतलाम ग्रामीण प्रेमशंकर पटेल, नायब तहसीलदार रतलाम मुकेश सोनी आदि उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नगर निगम पुलिस तथा राजस्व का अमला माफिया के विरुद्ध अभियान में लगातार कार्रवाई करें। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित करें, उनको नोटिस जारी करें। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि जो भी संदिग्ध मामले हैं उनमें संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी करके उससे निर्माण की अनुमति के दस्तावेज प्राप्त किए जाएं। प्रकरण की विवेचना के पश्चात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए।

You may have missed