आवास योजना के हितग्राही आवास सहित स्वयं का फोटो जमा कर द्वितीय किश्त प्राप्त करें
रतलाम 28 मई (इ खबरटुडे)। जनपद पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मणसिंह डिंडोर ने बताया कि जनपद पंचायत रतलाम के अंतर्गत जिन हितग्राहियों के वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में इन्दिरा आवास योजना, वर्ष 2012-13 में होम स्टेट आवास योजना, वर्ष 2014-15 में मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना एवं वर्ष 2012-13 में वनाधिकार आवास योजना के आवास स्वीकृत हुए हैं।
उन्होने कहा हैं कि हितग्राही आवास छत स्तर एवं पूर्ण होने की स्थिति में स्वयं आवास के सामने खड़े होकर फोटो खिचवाकर कार्यालय जनपद पंचायत रतलाम में जमा करावे। साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित किया गया हैं कि संबंधित हितग्राही किसी कारणवश गॉव में नहीं हैं तो उसके परिवार के अन्य सदस्य को आवास के समक्ष खड़ा कर फोटो खिंचवाकर दिनांक 30 मई 2016 तक कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें।
ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, एडीईओ एवं पीसीओ को निर्देशित किया गया हैं कि यदि किसी हितग्राही का नवीन आवास वर्ष 2015-16 में स्वीकृत हुआ हैं तो उसका आवास एप्लीकेशन के द्वारा अपलोड करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि संबंधित हितग्राहियों को द्वितीय किश्त की राशि का भुगतान समयसीमा में किया जा सकें।