November 22, 2024

आलोट क्षेत्र को 89 करोड़ की सौगात मिली-मुंख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

जीवन का एक ही लक्ष्य-क्षेत्र का विकास और जनता की सेवा – मुख्यमंत्री श्री चौहान
आलोट 10 जनवरी(इ खबरटुडे)।मुंख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज आलोट भ्रमण के दौरान विधानसभा क्षेत्रवासियों को करोड़ों की सौगात देते हुए  आज कहा कि खेती को जिंदा रखना उनका कर्तव्य है और वे इस क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है कि किस प्रकार से किसानों को खेती के माध्यम से अधिकतम रूप से लाभान्वित किया जा सके।

 श्री चौहान ने कहा कि इन सम्भावनाओं को देखते हुए ही क्षेत्र को हार्टीकल्चर हब के रूप में विकसित करने का निर्णय सरकार ने लिया है। उन्होने कहा हैं कि वे खेती को जिंदा रखने और किसानों के लिये खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये निरंतर प्रयास करते रहेगे
हले खेती पर ऋण के प्रतिशत को शून्य प्रतिशत कर दिया
ताकि इससे उनकी जीविका उपार्जन में  किसी प्रकार की मुश्किलें न आये बल्कि वे अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सके। उन्होने कहा कि किसानों की भलाई के लिये उनके मन में सदैव उत्कंठा बनी रहती है। इसीलिये उनकी सरकार ने पहले खेती पर ऋण के प्रतिशत को कम करते हुए शून्य प्रतिशत कर दिया है। उन्होने बताया कि सरकार ने सोयाबीन की फसलों के नुकसान पर 44 लाख किसानों को चार हजार करोड़ रूपये की मुआवजा राशि वितरित की है। किसानों को परेशानी न हो इसके लिये उन्होने सीधे उनके खातों में पैसा पहुॅचाने की व्यवस्था की है।इस अवसर पर विभिन्न हितग्राहियों को लाभन्वित किया गया।
मुख्यमंत्री चहॅुमुखी विकास के लिये संकल्पित हैं – केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत
श्री गेहलोत उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज के कार्यक्रम में आलोट क्षेत्र वासियों को विभिन्न सौगाते देकर अपने वादे को पूरा किया है। इस अवसर पर उज्जैन आलोट क्षेत्र के सांसद डॉ.चिंतामणी मालवीय ने प्रदेश सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रसंशा की। क्षेत्रीय विधायक जितेन्द्र गेहलोत ने क्षेत्र के विकास के लिये विभिन्न मांगे रखते हुए उन्हें पूरा करने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया।
सही न छूटें, गलत न बॅटे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर सोयाबीन की फसलों में मुआवजा वितरण से छूटे 38 गॉवों में किसानों का पुन: परीक्षण कराने के निर्देश कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर को दिये। उन्होने कहा कि सरकार का पैसा आम जनता का पैसा ही हैं इसलिये आप सब का भी दायित्व हैं कि राहत राशि का लाभ सही लोगों तक पहुॅचे। यह देखना भी बाकी कृषक बंधुओं की ही जिम्मेवारी है
74 करोड़ के भूमि पूजन, शिलान्यास व लोकार्पण और 14 करोड़ की घोषणाएं
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज अपने आलोट भ्रमण पर क्षेत्र वासियों को 89 करोड़ 20 हजार रूपये की सौगात देते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देगें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 74 करोड़ 45 लाख 77 हजार रूपये के विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन व शिलान्यास किया। इसमें मुख्य रूप से आलोट, गोगापुर मार्ग पर 36 करोड़ की लागत से बनने वाली 24 किमी लम्बी सड़क है। इसके अतिरिक्त आलोट उन्हेल मार्ग में शिप्रा नदी पर 13 करोड़ 38 लाख 41 हजार रूपये की लागत से एक उच्च स्तरीय पुल के निर्माण की आधार शिला रखी। चम्बल नदी पर बटवारिया बैराज के निर्माण हेतु 10 करोड़ 27 लाख रूपये के लागत का शिलान्यास भी किया गया। साथ ही शिप्रा नदी पर बोरखेड़ी बैराज निर्माण हेतु 10 करोड़ 19 लाख रूपये के कार्य का भूमिपूजन भी हुआ।
 इसके अतिरिक्त 92 लाख रूपये के भोजाखेड़ी-उन्हेल मार्ग से बोरखेड़ी, मालिया आलोट से बेटी खेड़ी, ताल गोगापुर मार्ग से सनखेड़ी एवं नागदा मिनावदा मार्ग से सेरपुर बुजुर्ग मार्ग निर्माण का भूमिपूजन भी हुआ। उप मण्डी खारवाकलां की बाउण्ड्रीवाल, चेकपोस्ट एवं गेट निर्माण हेतु 82 लाख 40 हजार रूपये, जीवनगढ़ में ग्रामीण खेल मैदान हेतु 80 लाख रूपये, शासकीय कन्या हायर सेकेण्ड्री स्कूल आलोट में चार अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 59 लाख 84 हजार रूपये, पाटन नलजल योजना के लिये 56 लाख 12 हजार रूपये, आलोट में कृषि उपज मण्डी में एक हजार मेट्रिक टन गोदाम निर्माण हेतु 55 लाख रूपये एवं मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला भवन निर्माण हेतु 36 लाख रूपये के निर्माण कार्यो का शिलान्यास व भूमिपूजन सम्मिलित है।
 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर माधोपुर में 56 लाख 12 हजार रूपये की लागत से शासकीय हाई स्कूल भवन एवं कृषि उपज मण्डी आलोट में 18 लाख 39 हजार रूपये की लागत से निर्मित किये गये नवनिर्मित चेकपोस्ट व चार सेन्ड्रीशॉप का लोकार्पण भी किया।
नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिये भी करोड़ो की घोषणाएं
 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंच से क्षेत्रीय विधायक जितेन्द्र गेहलोत की मांग पर नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिये भी करोड़ो रूपये स्वीकृत कराने की घोषणा की। उन्होने कृषि उपज मण्डी आलोट में सीसी रोड़ निर्माण्ा व अन्य विकास कार्यो के लिये पॉच करोड़ रूपये, विधानसभा क्षेत्र की आलोट, ताल एवं बड़ावदा नगर परिषदों में विकास कार्यो के लिये दो-दो करोड़ रूपये, ताल में स्टेण्डियम निर्माण के लिये दो करोड़ रूपये एवं सांसद आदर्श ग्राम बरखेड़ाकलां स्थित उप मण्डी में भवन निर्माण, सेड निर्माण एवं अन्य सुविधाओं को विकसित करने के लिये एक करोड़ रूपये के कार्यो को कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की।
आलोट महाविद्यालय में अगले सत्र से विज्ञान संकाय प्रारम्भ करने की स्वीकृति   
मुख्यमंत्री ने आलोट महाविद्यालय में आगामी शिक्षण सत्र से विज्ञान संकाय को प्रारम्भ किये जाने की क्षेत्रीय विधायक की मांग को स्वीकृत करते हुए इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किये जाने की घोषणा की। उन्होने कहा कि आगामी शिक्षण सत्र से यहॉ के विद्यार्थियों को विज्ञान संकाय में अध्ययन करने हेतु अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा।
भानपुर में चम्बल नदी पर डेम निर्माण हेतु परीक्षण कराया जायेगा
मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्राम भानपुर में चम्बल नदी पर डेम निर्माण हेतु परीक्षण कराया जायेगा। परीक्षण उपरांत ही डेम निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जा सकेगी। उन्होने बरखेड़ा से आलोट मार्ग को टू-लेन करने, ताल फंटे से महिदपुर मार्ग पर रिकोट करवाने, ताल असावती माधोपुर-दलोदा मार्ग निर्माण कार्य, खजुरिया से वीरपुरा, पाड़न रोड़ से खेड़ी, रिछा से लुणी, शेरपुरखुर्द से आनंदगढ़, सेमलिय से कराड़िया, दौलतगंज से गुड़भेली, आबुपुरा रोड़ तक के मार्ग निर्माण कार्यो का परीक्षण कराया जाकर स्वीकृति प्रदान की जायेगी।
आलोट को वृहद सिंचाई परियोजना से जोडा जायेगा
 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आलोट क्षेत्र के कृषकों को भविष्य में एक अनुठी सौगात देने की पहल आज अपने उद्बोधन में की। उन्होने कहा कि आलोट क्षेत्र अब तक किसी भी वृहद सिंचाई परियोजना से जुड़ नहीं पाया है। श्री चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र को वृहद सिंचाई परियोजना से जोड़ा जाने के लिये परीक्षण कराया जायेगा। क्षेत्र के कृषकों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने के लिये चम्बल, शिप्रा या नर्मदा को केन्द्र में रखते हुए सिंचाई परियोजना तैयार की जायेगी ताकि और अधिक लाभान्वित किया जा सके।
सहायक शिक्षण सामग्री प्रदर्शनी का शुभारम्भ  
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज आलोट में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पिपलौदा के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से तैयार की गई शिक्षण सामग्री की प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया। डाईट पिपलौदा के द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिये शिक्षा सुधार अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रथम चरण में गणित, विज्ञान, संस्कृत, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान एवं हिन्दी विषयों के शिक्षकों को प्रति शनिवार एवं रविवार प्रशिक्षण दिया जाता है। शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिये इन विषयों पर आधारित विशेष शिक्षण सामग्री तैयार कराई गई है।

You may have missed