January 10, 2025

आरएसएस के जिला कार्यवाह दशरथ पाटीदार को पितृशोक

इन्दौर के चिकित्सालय में निधन हुआ स्व.बद्रीलाल जी का

रतलाम,19 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह अभिभाषक दशरथ पाटीदार के पिता श्री बद्रीलाल धुंवासा 70 का रविवार दोपहर निधन हो गया। श्री धुंवासा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गए है। उनका अंतिम संस्कार ग्राम नगरा में 20 अक्टूबर सोमवार को प्रात:ग्यारह बजे किया जाएगा।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार,शनिवार सुबह अपने गांव नगरा में दो गायों की लडाई की चपेट में आ गए थे। इससे उनके सिर में अंदरुनी चोट आई थी। श्री धुवांसा को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। शनिवार शाम को ही चिकित्सकों की सलाह पर उन्हे इन्दौर ले जाया गया था। इन्दौर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार दोपहर उनका निधन हो गया।
उनका अंतिम संस्कार २० अक्टूबर सोमवार को सुबह ग्यारह बजे नगरा में किया जाएगा।

You may have missed