आरएसएस की नई व्यवस्था में रतलाम जिले को मिला विभाग का दर्जा,विभाग प्रचारक भी नियुक्त
रतलाम,19 जून (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संगठनात्मक व्यवस्था में कई बडे बदलाव किए गए हैं। रतलाम जिले को अब विभाग का दर्जा दिया गया है और यहां नए विभाग प्रचारक की नियुक्ति भी कर दी गई है। इसके साथ ही रतलाम नगर को महानगर का दर्जा दिया गया है। अब तक रतलाम जिला उज्जैन विभाग के अंतर्गत आता था।
आरएसएस के ये संगठनात्मक परिवर्तन बडवानी में आयोजित आरएसएस की बैठक में किए गए। उल्लेखनीय है कि आरएसएस की व्यवस्था में विभाग जिले से बडी ईकाई होता है। एक विभाग में दो या दो से अधिक जिले होते है। अभी तक रतलाम जिला उज्जैन विभाग के अंतर्गत आता था,लेकिन अब रतलाम को ही विभाग का दर्जा दे दिया गया है। संघ की दृष्टि से रतलाम जिले की जावरा तहसील को भी जिले का दर्जा दिया गया है।
आरएसएस सूत्रों के मुताबिक रतलाम को विभाग बनाए जाने के साथ ही बडवानी के जिला प्रचारक जुबानसिंह को रतलाम विभाग का नया विभाग प्रचारक बनाया गया है,जबकि जिला प्रचारक का दायितव विजेंदर गोटी को सौंपा गया है। रतलाम में अब तक जिला प्रचारक के रुप में कार्य कर रहे दिनेश तेजरा को देवास का विभाग प्रचारक बनाया गया है। रतलाम नगर को महानगर का दर्जा देते हुए विकास राठौड को महानगर प्रचारक बनाया गया है।
नई व्यवस्था में संघ के प्रांतीय घोष प्रमुख अजय गाडगे का केन्द्र रतलाम रहेगा। इसी तरह एक और प्रांतीय अधिकारी पार्थसारथी जी का केन्द्र भी रतलाम को बनाया गया है।