September 23, 2024

आयुष विभाग रतलाम द्वारा सरवन स्वास्थ्य शिविर में 417 रोगीयो का नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण किया गया

रतलाम,13 मार्च (इ खबरटुडे)।भारत सरकार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना अन्तर्गत संचालनालय आयुष मप्र भोपाल के आदेशानुसार आयुष विभाग रतलाम द्वारा शासकीय प्राथमिक आज स्वास्थ्य केन्द्र सरवन मे निःशुल्क आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें आयुर्वेद एवं होम्योपैथी के कुल 417 रोगीयो का निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण कर औषधिया वितरीत की गई।

जिसमे शम्भूसिंह गणावा मंडल अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य एवं बसंत कटारा सरपंच की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ विशेष अतिथि डॉ के.के परमार चिकित्सा अधिकारी सरवन , डॉ बलराजसिंह चौहान जिला आयुष अधिकारी , कालूसिंह निनामा वरिष्ठ भाजपा नेता मंचासीन थे। शिविर का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि एवं होम्योपैथी के जनक डॉ हैनिमैन कि पुजा अर्चना शम्भू सिंह गणावा ,बसन्त कटारा, कालूसिंह निनामा, डॉ के के परमार, डॉ बलराजसिंह चौहान द्वारा किया गया ।
डॉ रमेश कटारा, डॉ इंतेखाब मंसूरी,डॉ रंजीता सिंगार, डॉ रंजीता चौहान ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर ननावरे द्वारा शिविर का जायजा लिया गया। शिविर मे 417–रोगियों का परीक्षण कर उन्हें जोडो का दर्द, संधिवात, उच्च रक्तचाप , पथरी रक्ताल्पता ,बवासिर, स्त्री रोग , सर्दी खांसी, सहित स्वाईन फ्लु चिकनगुनिया मलेरिया रोग से बचाव एव रोकथाम कि ग्रामिणो को विस्तार से जानकारी एवं समजाईश दी।
इस अवसर पर डॉ श्री के के परमार ने सरवन मे होम्योपैथी डॉ की व्यवस्था करने हेतु जिला आयुष अधिकारी बलराज सिह चौहान से आग्रह करने पर डॉ चौहान द्वारा डॉ रमेश कटारा की ड्यूटी हर मंगलवार को सरवन होम्योपैथी डिस्पेंसरी पर व्यवस्था स्वरूप लगाने का आस्वासन दिया गया। अनिल मेहता, राकेश बोरिया, श्रीमति किरण गरवाल श्रीमति मधु बेंडवाल ,श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती सुमित्रा देशबंधु,अशोक शर्मा, गिरधारीलाल कुमावत चतुरपाल परमार ,रामजी कुमावत आदि ने सेवाएँ दी!शिविर का संचालन डॉ रमेश कटारा द्वारा एवं कार्यक्रम में अतिथियों का आभार प्रदर्शन डॉ मंसूरी द्वारा किया गया।

You may have missed