आयुष विभाग भी खिलायेगे मलेरिया रोग नियंत्रण की दवायें
रतलाम 06 जुलाई(इ खबरटुडे)।जिला आयुष अधिकारी रतलाम ने बताया कि विभाग जिले के तीन विकासखण्डों बाजना, सैलाना एंव बिलपंाक के 267 ग्रामों की 128377 आबादी को आयुष विभाग मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत ‘‘मलेरिया ऑफ 200’’ होम्योपैथिक दवा की खुराक देने जा रहा है।
कार्यक्रम का प्रथम चरण 8 जुलाई 2016 से 22 जुलाई 2016 तक चलाया जायेगा। कार्यक्रम के संबंध में 7 जुलाई 2016 को आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी डॉ. बलराजसिंह चौहान मोबाईल नम्बर 98272-67450 से प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग समन्वय आधार पर कार्य करेगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित मलेरिया विभाग का विशेष सहयोग लिया जा रहा है।