Movie prime

आपसी विवाद में युवक की लाठियों से पीटकर हत्या

 
आपसी विवाद में युवक की लाठियों से पीटकर हत्या
रतलाम,27अक्टूबर (इ खबरटुडे)।  औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत तुमडीपाड़ा गांव में शुक्रवार रात दो लोगों ने घर के सामने एक युवक और उसके साथी को रोक लाठियों से हमला कर दिया। घटना के दौरान एक व्यक्ति बचकर मौके से भाग गया जबकि एक को गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। घटना में मृतक का एक अन्य साथी भी घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए जिला जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस के अनुसार इस घटना में तुमड़ीपाड़ा निवासी मुन्ना पिता मांगू 18 की मौत हुई है। जबकि साथी राकेश व मनीरा निवासी चिल्लर को चोट आई है। घटना रात करीब 11:30 बजे की है। इस दौरान मुन्ना और उसके दोनों साथी पैदल तुमडीपाड़ा में आरोपी के घर के आगे से जा रहे थे। तभी आरोपियों ने इनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसमें मुन्ना को गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर देहात पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लाई। यहां चिकित्सकों ने मुन्ना को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।