January 9, 2025

आपकी सफलता अन्य किसानों को प्रोत्साहित करेगी – कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर

नवाचार से खेती करना साहस का कार्य

रतलाम,23 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज ग्राम कुशलगढ़ में मालवा फे्रश एग्रो प्रोडयुसर कम्पनी से सम्बध्द एवं नवाचार पध्दति से खेती करने वाले किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पारम्परिक तरीके से कृषि कार्य करने वाले क्षेत्र में कृषि की नवीन तकनीकों को अपना कर खेती करना साहस का कार्य हैं। उन्होने इस साहसिक कार्य के लिये किसानों को धन्यवाद दिया।

कलेक्टर ने आगे कहा कि नवाचार अंतर्गत पोली हाउस बनवाकर कम खर्च में अधिक उत्पादन एवं लाभ प्राप्त करने संबंधी सफलता अर्जित कर प्रगतिशील किसानों ने अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित किया है। इसके लिये सभी किसान बधाई के पात्र है। उल्लेखनीय हैं कि कुशलगढ़ क्षेत्र के आसपास के गॉवों में पोली हाउस पध्दति से खेती करने के प्रति किसानों को रूझान बढ रहा है।
कलेक्टर ने अपने सम्बोधन में नवाचार तकनीक से किसानी कर रहे किसानों की लगन की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि आपके द्वारा शासन के द्वारा कृषि को उन्नत बनाने में किये जा रहे प्रयासों को आगे ले जाया जा रहा है। निश्चित ही इससे अन्य किसान भी प्रोत्साहित होगे और कम लागत एवं कम समय में अपनी उपज का अधिक से अधिक उत्पादन कर अधिक मूल्य प्राप्त कर सकेगें।
कलेक्टर ने कहा कि हम सबका अंतिम लक्ष्य किसानों को उपज का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करवाना है। क्षेत्र में पोली हाउस के माध्यम से लहसन, खीरा और गुलाब का उत्पादन उद्यानिकी क्षेत्र में एक नई क्रांति लायेगा। कलेक्टर ने कहा कि वे मालवा फ्रेश एग्रो प्रोडयुसर कम्पनी अंतर्गत क्षेत्र में काम कर रही मॉ विश्वमाता एवं मॉ चामुण्डा कम्पनियों को अपनी पार्टनर कम्पनियों के तौर पर देखते है। उन्होने कहा हैं कि वे सभी को हर सम्भव मदद करेगे।
 
बैठक में किसानों को प्रोडयुसर कम्पनी के साथ जुड़ने में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन में आ रही दिक्कतों को दुर करने के लिये कलेक्टर ने उप संचालक कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को मैदानी स्तर पर कार्य कर रहे सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को लक्ष्य देने के लिये निर्देश दिये है। कलेक्टर ने कहा हैं कि दोनों विभागों का मैदानी अमला आगामी दो माह में अधिक से अधिक किसानों को ऑनलाईन पंजीबध्द करायेगा। कलेक्टर ने इस कार्य में सर्विस प्रोवाईडरों से महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करवाने की अपेक्षा जताई है।
इस अवसर पर मालवा फ्रेश प्रोडयुसर कम्पनी के डायरेक्टर भेरूलाल पाटीदार ने क्षेत्र में खडी फसलों को नुकसान पहुॅचाने वाली नील गायों से निजात दिलाने का अनुरोध किया। बैठक में हिरालाल पाटीदार उप संचालक कृषि, खपेड़िया एवं उप संचालक उद्यानिकी कटारा व बड़ी संख्या में कृषक मौजूद थे

You may have missed