December 25, 2024

आतंकवाद के खिलाफ सऊदी भी आया भारत के साथ, कहा- हम हर तरह से सहयोग के लिए तैयार

modi-prince

नई दिल्ली,20 फरवरी(इ खबरटुडे)। पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर दुनिया भर के अहम देशों की ओर से भारत को सहयोग का भरोसा दिए जाने के बीच सऊदी अरब ने भी आतंकवाद के खिलाफ जंग में साथ देने का वादा किया है। सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने आतंकवाद के मसले पर कहा कि हम भारत के साथ हर तरह का सहयोग करने के लिए तैयार हैं। सलमान ने कहा कि हम इंटेलिजेंस से लेकर अन्य चीजों तक के लिए आपका साथ देने को तैयार हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने पुलवामा अटैक का जिक्र करते हुए कहा कि यह अटैक दुनिया में छाये आतंकी खतरे की बर्बर निशानी है।

आतंक का समर्थन करने वाले देशों पर दबाव बनाना जरूरी: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हम इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद को समर्थन दे रहे देशों पर दबाव बनाना जरूरी है। अतिवाद के खिलाफ मजबूत कार्ययोजना की जरूरत है ताकि आतंकी ताकतें युवाओं को गुमराह न कर सकें। पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि सऊदी अरब और हम इस संबंध में साझा विचार रखते हैं। हम इस बात पर भी सहमत हैं कि काउंटर टेररिज्म, समुद्री सुरक्षा और साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे। हमारे निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए मैं क्राउन प्रिंस को धन्यवाद देता हूं।’

44 बिलियन डॉलर के निवेश का वादा

क्राउन प्रिंस ने कहा कि यह मेरी पहली विजिट है। मैं भारत आ चुका हूं, लेकिन प्रतिनिधिमंडल के साथ पहला दौरा है। हमारे रिश्ते खून में शामिल है और हजारों साल पुराना है। बीते 50 सालों में इन संबंधों ने और मजबूती हासिल की है। हमारे हित एक सरीखे हैं। मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब में आप 2016 में आए थे। तब से अब तक हमने बहुत सारी कामयाबियां हासिल की है। हमने 44 बिलियन डॉलर के निवेश पर सहमति जताई है। सलमान ने कहा कि हम डाइवर्सिफिकेशन पर काम कर रहे हैं और भारत के साथ सहयोग करना चाहते हैं। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की यात्रा में सऊदी क्राउन प्रिंस ने वहां 20 अरब डॉलर के निवेश का वादा किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds