आज सुबह 11.00 बजे पीएम मोदी देशवासियों से करेंगे ‘मन की बात’
नई दिल्ली 25 अक्टूबर(इ खबरटुडे) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 13वें संस्करण में अपनी बात देश के सामने रखेंगे। रविवार सुबह 11.00 बजे आकाशवाणी पर इसका प्रसारण होगा। प्रधानमंत्री ने लोगों से इस कार्यक्रम के लिए ‘माई गोव फोरम’ पर अपने विचारों को साझा करने का आग्रह किया था।
देशभर में बढ़ती असहिष्णुता की घटनाओं को देखते हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर विपक्ष की भी खास नजर है। दादरी कांड, हरियाणा में दलित कांड, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के विवादित बयान और राष्ट्रपति की नसीहत जैसे तमाम मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार निशाने पर है। साहित्यकार भी पुरस्कार वापस कर सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। साथ ही दाल की बढ़ती कीमतों समेत महंगाई के मुद्दे को लेकर भी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं।
ऐसे में इन तमाम घटनाओं के बीच पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का यह संस्करण काफी अहम माना जा रहा है और पूरे देश के लोगों की नजरें इसपर टिकीं हैं कि आखिर पीएम मोदी के मन में इस वक्त क्या चल रहा है। विपक्ष पीएम मोदी पर आरोप लगाता रहा है कि मन की बात में वह काम की एक भी बात नहीं करते हैं। पिछले ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर भी विपक्ष ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था कि उन्होंने डेंगू और महंगाई जैसे विषयों पर बोलने से परहेज किया था।