January 23, 2025

आज रिटायर हो रहे हैं सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, संभालेंगे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद

army chief

नई दिल्ली,31 दिसंबर (इ खबरटुडे)।तीन साल तक देश की सेना के प्रमुख रहने के बाद जनरल बिपिन रावत आज रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने देश के नए सेना प्रमुख होंगे। वह आज सेनाध्यक्ष का पदभार संभालेंगे।

वहीं बिपिन रावत आज रिटायर होने के बाज 1 जनवरी यानी कल से देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की जिम्मेदारी संभालेंगे। थल सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्ति के ठीक एक दिन पहले सरकार ने जनरल बिपिन रावत को सीडीएस नियुक्त किए जाने का एलान किया।

रिटायरमेंट के दिन जनरल बिपिन रावत ने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।उनकी जगह सेना प्रमुख बनाए गए लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने फिलहाल सेना उप प्रमुख हैं। वे सितंबर में सेना उप प्रमुख बनने से पहले सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख थे, जो चीन के साथ लगती करीब 4,000 किलोमीटर लंबी सीमा की देखभाल करती है। अपने 37 वर्षों के सेवा काल में लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन का कमान संभाला और पूर्वी मोर्चे पर इन्फेंट्री ब्रिगेड का नेतृत्व किया। वे श्रीलंका में भारतीय शांति रक्षक बल का हिस्सा थे और तीन वर्षों तक म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास में रक्षा अताशे रहे।

लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के छात्र रहे हैं। वे जून 1980 में सिख लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंट के सातवें बटालियन में कमीशन हुए थे। उन्हें सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल और अति विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा जा चुका है।

You may have missed