November 23, 2024

आज थम जाएगा कर्नाटक में चुनाव प्रचार, 12 को वोटिंग

बेंगलुरु,10 मई (इ खबरटुडे)। पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच चुका है लेकिन आज शाम पांच बजे यह प्रचार का शोर थम जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार घर-घर जा कर वोट मांगेंगे और 12 मई को उनकी तकदीर का फैसला ईवीएम में बंद होगा।

राज्य में होने जा रहे इस विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए भाजपा पूरा जो लगा रही है वहीं कांग्रेस अपनी सत्ता बचाए रखने की कोशिश में है। प्रचार के आखिरी दिन कर्नाटक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और 22 केंद्रीय मंत्री प्रचार करने वाले हैं, वे यहां रोड शो- रैलियों में हिस्सा लेंगे। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी को रोड शो की इजाजत नहीं मिली। संभावना है कि राहुल गांधी सुबह 10 बजे मीडिया को संबोधित कर सकते हैं।

राज्य में 224 विधानसभा सीटों के लिये 12 मई को मतदान होगी वहीं 15 मई को मतगणना होगी। मतदान में राज्य के करीब 4.96 करोड़ पंजीकृत मतदाता 56,600 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

You may have missed