September 29, 2024

आईटीआई के लापता छात्र की लाश मांडव में मिली,मृतक के रिश्तेदारो ने ही की थी हत्या,हत्या के बाद शव को मांडव जाकर फेंका

रतलाम,11 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। आईटीआई से बुधवार को लापता हुए छात्र की हत्या की आशंका आखिरकार सच साबित हुई। रतलाम पुलिस ने देर रात करीब 2:00 बजे धार जिले के पर्यटन स्थल मांडव पहूचकर लापता छात्र की लाश बरामद की .

पुलिस सूत्रों के अनुसार पंचेड का रहने वाला छात्र नीलेश पिता बाबूलाल चौधरी 21 वर्ष रतलाम में रहकर आईटीआई में पढ़ाई कर रहा था । उसके परिजनों ने बुधवार शाम को उसकी गुमशुदगी की शिकायत औद्योगिक क्षेत्र थाने में की थी । पुलिस ने जब इस मामले में जांच शुरू की तो सामने आया कि नीलेश सुबह आईटीआई पढ़ने गया था और दोपहर में उसका एक मौसेरा भाई और मौसेरा भाई का रिश्तेदार उसे लेकर साथ में निकले हैं । जब पुलिस ने और जांच की तो सामने आया कि आरोपी निलेश को लेकर अलकापुरी निवासी उनके एक अन्य रिश्तेदार के मकान पर लेकर गए हैं । दोपहर में रिश्तेदार और उनकी पत्नी स्कूल पढ़ाने जाते हैं और घर पर कोई नहीं था। पुलिस जब रिश्तेदार के घर पर पहुंची तो वहां खून के छींटे दिखाई दिए । जिसके बाद पुलिस को नीलेश की हत्या की आशंका हुई। पुलिस ने इस मामले में जांच और पूछताछ की तो युवक की हत्या कर शव को धार जिले में फेंकना सामने आया।

एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर एएसपी प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में पूछताछ के आधार पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के एक दल को रात में ही धार रवाना किया गया । जहां पुलिस ने शव की तलाश शुरू की । रात करीब 2:00 बजे धार जिले के माडंव में एक सुनसान स्थान से नीलेश का शव बरामद हुआ ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी बुधवार दोपहर को निलेश को लेकर अपने रिश्तेदार के मकान पर गए और वहां उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी बाजार से एक बॉक्स(पेटी) और थैले लेकर आए । पेटी में उन्होंने शव रखा। आरोपी पेटी में शव को लेकर वाहन पर धार जिले के मांडव ले गए और एक सुनसान स्थान पर शव फेंक दिया।

पुलिस ने हत्या के आरोपियो को हिरासत मे ले लिया है,लेकिन फिलहाल उनके नाम उजागर नही किए गये है.पुलिस द्वारा आरोपियो को न्यायालय के समक्ष पेश किए जाने के बाद उनके नाम उजागर किए जाएँगे.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds