अवैध उत्खनन करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें – कलेक्टर
आलोट में ढाई सौ ट्राली रेत, एक जेसीबी और पाॅच टेªक्टर जप्त किये गये
रतलाम,08सितम्बर(इ खबर टुडे)। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने रेत के अवैध उत्खननकर्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश के साथ एडीएम डाॅ. कैलाश बुन्देला को आज आलोट भेजा। उन्होने निर्देषित किया कि अवैध उत्खननकर्ताओं के विरूद्ध किसी भी प्रकार की रियायत न बरते और उनसे सख्ती से निपटे। डाॅ. बुन्देला ने आज आलोट विकासखण्ड के ग्राम लक्ष्मीपुरा और भोजाखेड़ी में क्षिप्रा नदी के किनारे पुलिस एवं प्रषासन के साथ मिलकर रेती की जप्ती की कार्यवाही की। एडीएम डाॅ. कैलाश बुन्देला ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार आज उन्होने प्रशासनिक अमले के साथ ही पुलिस अमले को लेकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आलोट में ढाई सौ ट्राली रेत, एक जेसीबी मशीन और पाॅच टेªक्टर जप्त किये है।
उन्होने बताया कि कलेक्टर के निर्देशो को सख्ती से अमल में लाया जायेगा और अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। डाॅ. बुन्देला ने बताया कि संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही में एसडीएम आलोट वीरसिंह चैहान, पुलिस उप अधीक्षक आलोट, तीन थाना प्रभारी, तहसीलदार सहित पुलिस एवं प्रषासन का पुरा अमला मौजूद था।