November 16, 2024

अब कुरियर और डाक से भेज सकेंगे पांच लाख रुपए तक का सामान

नई दिल्ली,29 जुलाई(इ खबरटुडे)। निर्यातक अब कुरियर सेवा या डाक के जरिये पांच लाख रुपए की वस्तुओं का निर्यात कर सकते हैं. पहले यह सीमा 25,000 रुपए प्रति खेप थी. निर्यातक कुरियर, डाक से निर्यात करने की 25,000 रुपये की सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इससे ई-कॉमर्स कंपनियां ऊंचे मूल्य के सामान कुरियर के जरिये भेज सकेंगी.

विदेश व्यापार महानिदेशालय की अधिसूचना में कहा गया है, ‘कुरियर सेवा-डाक के जरिये निर्यात की सीमा को बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया गया है. भारत से वस्तुओं के निर्यात की योजना (एमईआईएस) के तहत कुरियर-डाक के जरिये निर्यात की पात्रता को 25,000 रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए प्रति खेप किया गया है.’

निर्यातकों के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन (फियो) ने कहा कि इस कदम से ज्वोलरी जैसी चीजों का कुरियर या डाक से निर्यात करने में मदद मिलेगी. एमईआईएस के तहत सरकार निर्यातकों को शुल्क क्रेडिट की सुविधा देती है. यह दर उत्पाद दर उत्पाद और एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन के हिसाब से अलग-अलग होती है.

You may have missed