November 15, 2024

अपने अधिकार की मांग हमेंशा करनी चाहिए युवाओं को – प्रभारी मंत्री श्री जोशी

आज का युवा बहुत क्षमतावान एवं ऊर्जावान है

रतलाम 04 सितम्बर (इ खबरटुडे)।आज का युवा बहुत क्षमतावान एवं ऊर्जावान है। वह यदि अपनी क्षमता का पूर्ण उपयोग करे तो कही पर भी स्थान बना सकता है। आवश्यकता हैं उसे साधन सम्पन्न बनाने की। कई बार युवाओं को आवश्यक साधन एवं संसाधन नहीं मिलने से वे अपने लक्ष्य प्राप्ति से वंचित रह जाते है। ऐसे ही युवाओं की क्षमता का देशहित में पूर्ण प्रयोग कर देश को सशक्त बनाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल इण्डिया, स्कील्ड इण्डिया और स्टार्ट अप इण्डिया जैसी योजनाओं को लाकर युवाओं को प्रोत्साहित करने में विश्वास जताया है।स्वेच्छानुदान मद से काॅलेज को पचास हजार रूपये देने की घोषणा की
इसी कड़ी में प्रदेश के संवेदनशील मुखिया शिवराजसिंह चैहान ने महाविद्यालयीन छात्रों को स्मार्ट फोन वितरण जैसी अनुठी योजना प्रारम्भ की है। उक्त उदगार आज कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों को स्मार्टफोन वितरण के लिये आयोजित कार्यक्रम में श्री दीपक जोशी राज्यमंत्री, म.प्र.शासन तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार) स्कूल शिक्षा एवं श्रम विभाग और जिले के प्रभारी मंत्री ने व्यक्त किये। उन्होने युवाओं से आव्हान किया कि वे अपने अधिकारों की मांग करने में कभी भी पीछे न रहे। श्री जोशी ने महाविद्यालय को खेलकूद एवं वार्षिकोत्सव के लिये पृथक-पृथक पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये की राशि स्वेच्छानुदान मद से देने की घोषणा की।
विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किये प्रभारी मंत्री ने
प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन के प्रारम्भ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारम्भ की गई योजनाओं के साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान की संवेदनशीलता के बारे में उद्वरण विद्यार्थियों के समक्ष रखे। उन्होने विगत दिनों राजीव गांधी प्रोघोगिकी विद्यालय भोपाल के कार्यक्रम में एक अतिथि के कथन को उद्धृत करते हुए बताया कि दुनिया के सबसे अच्छे इंजिनियर और डाॅक्टर भारत में होते है। आज हमारे देश के युवाओं को साधन सम्पन्न बनाने की आवश्यकता है और देश एवं प्रदेश सरकार के द्वारा उसी दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है ताकि साधन सम्पन्न बनाकर युवाओं के सपनों को पूरा किया जा सकें। उन्होने विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि वे स्मार्टफोन का उपयोग अपनी पढ़ाई में उतना ही करेगे जितना आवश्यक हो क्योकि गुरू के मार्गदर्शन के बगैर मंजिल को पाने में तमाम तकलीफे उठानी पड़ती है। बेहतर होगा कि वे किताबों और शिक्षकों से ज्यादा से ज्यादा ज्ञान ग्रहण करें। उन्होने छात्रों से अपनी बात को दृढता से आगे बढ़कर रखने का आव्हान किया।

 

श्री जोशी ने कहा कि अपने अधिकारों की प्रति हमेशा सजग रहते हुए उसे प्राप्त करने के लिये निरंतर प्रयास करना चाहिए फिर चाहे वे लड़कर मिले या मांग कर। समारोह में प्रभारी मंत्री एवं अन्य अतिथियों द्वारा शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय कन्या स्नाकोत्तर महाविद्यालय एवं स्वामी विवेकानंद शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय के बीस विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किये। शेष सभी विद्यार्थियों को पृथक से स्मार्टफोन वितरित किये जायेगे। जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों में 75 प्रतिशत से अधिक की उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को आगामी तीन-चार दिनों में स्टाॅल लगाकर स्मार्टफोन वितरित किये जायेगे।

समारोह को सम्बोधित करते हुए रतलाम शहर विधायक एवं मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग के नव नियुक्त उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के द्वारा स्मार्टफोन वितरित किया जाना एक अभिनव प्रयोग है। यह प्रत्येक युवा को संचार क्रांति से जोड़ने के लिये सरकार के द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। इससे शिक्षा के साथ ही कौशल उन्नयन भी होगा और रोजगार प्राप्ति के मार्ग भी युवा शक्ति के लिये खुलेगें। उन्होने बताया कि वे स्वयं शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के छात्र हैं और विश्वास दिलाया कि इस महाविद्यालय को नई ऊचाईयों पर ले जायेगे।

कार्यक्रम में महाविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित की जाने वाली वार्षिक पत्रिका सृजन के 11वें अंक का अतिथियों के द्वारा विमोचन किया गया। कार्यक्रम में रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर, जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, महापौर डाॅ. सुनिता यार्दे, बजरंग पुरोहित, कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा, कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य एस.के.जोशी के साथ अन्य महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापकगण और विद्यार्थीगण मौजूद थे।

You may have missed