अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर अनोखी पहल,महिला बाल विकास विभाग बेटी के घर ढोल-ढमाके के साथ पहुंचा
रतलाम,11 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस अनोखे ढंग से मनाया। दीनदयाल नगर में एक परिवार में बालिका के जन्म लेने पर विभाग की अधिकारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओं ने घर पहुंचकर माता एवं बालिका का सम्मान किया।
परियोजना रतलाम शहर क्रमांक 2 के सेक्टर 2 अन्तर्गत आंगनवाडी केन्द्र दीनदयाल नगर पर महिला श्रीमती अंतिम पति श्री जितेन्द्र के घर बेटी वेदांशी का जन्म होने पर बडे अनोखे ढंग से बालिका का स्वागत चिकित्सालय से घर लौटने पर परिवारजनों ने किया।
सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नवाचार करने की एक कार्ययोजना तैयार की तथा अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर ऐसे परिवार को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने की नई पहल बेटी बचाओ-बेटी पढाई शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत शुरू की ताकित समाज में बेटी के जन्म को भार न समझा जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से वेदांशी के माता-पिता को विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।