November 23, 2024

अनुशासनहीनता पर ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

उज्जैन 10 नवम्बर(इ खबरटुडे)।जनपद पंचायत उज्जैन की ग्राम पंचायत उमरीया जागीर के सचिव को अनुशासनहीनता एवं असभ्य बर्ताव पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। उनसे 13 नवम्बर तक अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूचिका चौहान द्वारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत चिंतामण जवासिया की सचिव द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया है कि उनके मोबाइल पर उमरिया जागिर पंचायत सचिव अमृतलाल कुमावत द्वारा धमकी भरे अंदाज में बात की गई ।

औद्योगिक विवाद पाये जाने पर चार प्रकरण निर्णय के लिये श्रम न्यायालय को सौपे गये

अपर श्रम आयुक्त मध्यप्रदेश इन्दौर द्वारा चार प्रकरणों में औद्योगिक विवाद विद्यमान होने पर उनको निर्णय के लिये श्रम न्यायालय उज्जैन को सौपा गया है। इन प्रकरणों में तुलसीराम पिता गणपत जी तथा आयुक्त नगर पालिक निगम उज्जैन, मोहम्मद हुसेन पिता इब्राहमजी तथा आयुक्त नगर पालिका उज्जैन, मुदससर पिता मुख्त्यार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी उज्जैन विकास प्राधिकरण एवं मंजूर अहमद पिता हाजीअय्युब व सेवा नियोजक आयुक्त नगर पालिका निगम उज्जैन के प्रकरण सम्मिलित है।

प्रदेश में तेल व्यापारी संघ के माध्यम से उचित मूल्य पर बिकेगा सरसों तेल
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सरसों तेल के भाव में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग ने उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर तेल उपलब्ध करवाने के लिये तेल व्यापारी संघों से चर्चा की।
व्यापारी संघों के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि जिन जगह पर 100 रुपये प्रति लीटर से सरसों तेल का भाव अधिक होगा, उन जगह पर संबंधित कलेक्टर से चर्चा कर व्यापारी संघ चयनित केन्द्र के माध्यम से उपभोक्ता को सरसों तेल 100 रुपये प्रति लीटर के भाव पर उपलब्ध करवायेगा। केन्द्र की व्यवस्था व्यापारी संघ द्वारा की जायेगी।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग ने विभागीय अमले को इस व्यवस्था को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिये हैं। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करने को कहा गया है।

You may have missed