December 26, 2024

अनुपस्थित डॉक्टर को शोकाज़ नोटिस, भवन की गुणवत्ता की जॉच होगी-जिला प्रभारी मंत्री

44

जिला प्रभारी मंत्री ने औचक निरीक्षण में दिये निर्देश

रतलाम (बिलपांक )13 जनवरी(इ खबरटुडे)। स्कूल शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं रतलाम जिला प्रभारी मंत्री पारस जैन ने आज रतलाम ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलपांक के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र, आंगनवाड़ी एवं विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण्ा के दौरान प्राथमिक शिक्षा केन्द्र में चिकित्सक सहित अन्य स्टॉफ अनुपस्थित पाया गया इस पर प्रभारी मंत्री ने समय पर उपस्थित नहीं होने वाले डॉक्टर समेत अन्य कर्मचारियों को कारण बताओं सूचना पत्र देने के निर्देश दिये। उन्होने प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र के नवीन भवन की छत से पानी टपकने संबंधी ग्रामवासियों की शिकायत पर भवन की गुणवत्ता की जॉच के निर्देश भी दिये।
प्रभारी मंत्री श्री जैन आज प्रात: ग्राम बिलपांक के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पर पहुॅचे। यहा डयुटी पर एएनएम शारदा खराड़ी एवं डीपीएम उपस्थित पाये गये जबकि उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण करने पर डॉक्टर आनंद यादव, डॉक्टर रूपेश सोलंकी, डॉक्टर भारत मण्डलोई एवं डॉक्टर विलेखा शर्मा अनुपस्थित पाये गये।
नवनिर्मित भवन की गुणवत्ता जॉचे
 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि कुछ ही समय पहले स्वास्थ्य केन्द्र का नवीन भवन निर्मित हुआ है। इसकी छत टपकती हैं इस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रभारी मंत्री ने इस पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि सामान्य भवन में भी छत इतनी कमजोर नहीं होती हैं फिर यह तो शासकीय एजेंसी की निगरानी में बना हुआ भवन है। यदि इसकी गुणवत्ता ठीक नहीं हैं तो इसकी जॉच की जाये। जिस एजेंसी के द्वारा इसका निर्माण किया गया है उससे प्रतिवेदन लें ओर संबंधित ठेकेदार से वसूली की जाये।
आंगनवाड़ी एवं स्कूल की स्थिति बेहतर
प्रभारी मंत्री श्री जैन ने ग्राम बिलपांक के आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। यहा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललीता मौर्य उपस्थित पायी गई जबकि सहायिका संगीता परिहार बच्चों को लेने बस्ती में गई थी। कार्यकर्ता ने बताया कि केन्द्र पर बच्चे नियमित आते हैं और उन्हें निर्धारित मेनू अनुसार भोजन दिया जाता है। प्रभारी मंत्री ने शासकीय उ.मा.वि.बिलपांक का भी निरीक्षण किया।
भोजन चखा, बच्चों को दिया इनाम
  प्रभारी मंत्री श्री जैन ने माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन कर रहे बच्चों से भोजन की गुणवत्ता एवं प्रतिदिन दिये जाने वाले भोजन संबंधी जानकारी ली। उन्होने भोजन चख कर उसकी गुणवत्ता जाची तथा इस पर संतोष व्यक्त किया। यहा उपस्थित बच्चों से प्रभारी मंत्री ने सूर्य नमस्कार के आसन लगाने को कहा। कक्षा 7वीं के विद्यार्थी विशाल ने सूर्य नमस्कार की सभी मुद्राओं को करके बताया तो प्रभारी मंत्री ने बालक को सौ रूपये का नगद इनाम दिया।
विद्यार्थियों को शिक्षा में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए
विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय परिसर की बाउण्ड्रीवाल न होने से असामाजिक तत्व क्षेत्र में प्रवेश कर जाते है। प्रभारी मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बाउण्ड्रीवाल का स्टीमेट बनाये तथा निर्माण संबंधी रूपरेखा तय करें। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान ग्रामवासियों ने प्रभारी मंत्री के समक्ष ग्रामीण क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं संबंधी जानकारी दी।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds