January 11, 2025

अनियंत्रित बोलेरो ने चार ग्रामीणों को कुचला, एक की मौत, तीन घायल

car_accident_dhar_
दमोह 22 जून(इ खबरटुडे)।गैसाबाद में बुधवार दोपहर एक अनियंत्रित बोलेरो ने पानी भर रहे चार ग्रामीणों को कुचल दिया, जिनमें से एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया
जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के सिमरिया मकरगंज निवासी मनोज मिश्रा पत्नी संध्या के साथ बोलेरो से ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर अचानक गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित हो गई, जिसकी चपेट में हैंडपंप से पानी भर रहे चार ग्रामीण आ गए, जिनमें से एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

You may have missed