अनंत चतुदर्शी पर जवाहर व्यायामशाला द्वारा निकाली जाएगी झीलमिलाती झांकी
दो हजार से अधिक पहलवान करेंगे शस्त्रकला व शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन
रतलाम,03 सितम्बर(इ खबर टुडे)। अनंत चतुदर्शी के मौके पर शहर में निकलने वाली झांकियों के कारवां में 20वें वर्ष भी जवाहर व्यायामशाला द्वारा आकर्षक झांकी के साथ दो हजार से अधिक पहलवानों द्वारा अखाडें में शस्त्रकला एवं शारीरिक दक्षता के हैरत अंगेज प्रदर्शन किये जायेगें। रविवार को व्यायामशाला परिसर में पहलवानों ने मीडियकर्मियों के सम्मुख हैरत अंगेज करतब दिखाये। झांकी के साथ मलखंब के कलाकारों द्वारा भी प्रदर्शन किया जाएगा।पत्रकारों से चर्चा में व्यायामशाला संचालक वैभव जाट(सन्नी पहलवान), अध्यक्ष गौरव जाट पहलवान, सचिव राजीव रावत ने बताया कि, नगर में अनंत चतुदर्शी के मौके पर निलकले वाली झांकियों के कारवंा में लगातर 20 वर्षो से जवाहर व्यायामशाला द्वारा झांकी के साथ अखाडें का प्रदर्शन में किया जाता रहा है। इस वर्ष भी जवाहर व्यायामशाला द्वारा झांकी के साथ अखाडा भी निकाला जायेगा। जिसमें दो हजार से अधिक पहलवान अपनी शस्त्रकला के हैरतअंगेज करतब प्रस्तुत करेगें। वही मलखंब के नन्हे कलाकारों द्वारा भी अदभुत कला का प्रदर्शन किया जाएगा। अखाडें ने बालिकाओं द्वारा शस्त्रकला का प्रदर्शन किया जाएगा।
श्री रावत ने बताया कि, इस वर्ष निकलने वाली झांकी में अमृत मंथन का दृश्य प्रदर्शित किया जा रहा है, जिसमें मंथन के दौरान निकलने वाले विष को भगवान शिव द्वारा पाना कर आर्कषण का केन्द्र रहेगा। झांकी तथा अखाडे का नेतृत्व वैभव जाट एवं गौरव पहलवान करेंगे। वही व्यायामशाला के पहलवानों का मार्गदर्शन व्यायामशाला के खलिफा बसंत पहलवान, सचिव राजीव रावत, मनोहर राठौर, निवास पहलवान, जगदीश वर्मा, ईश्वर बाबा, बाबू भाई चीन, कालू पहलवान, शंकर पहलवान, कैलाश व्यास, योगेश व्यास, नारायण तिवारी करेंगे। युवा पहलवानगण राजेश व्यास, कालू उस्ताद, बलवीरसिंह सोढी, भगवती शर्मा, अजयसिंह चौहान, दिनेश मालवीय, कैलाश भाई के नेतृत्व अपनी शस्त्रकला का प्रदर्शन करेंगे। मलखंब के नन्हें कलाकारों नेतृत्व प्रशिक्षक राष्ट्रपति पदक विजेता शेखर चांवरे, जितेन्द्रसिंह राणावत, मनीष नेपाली एवं अर्जुन करेगें। झांकी का निर्माण कार्तिक माली ने किया है। वही विद्युत सज्जा शिवम लाईट डेकोरेशन के रामजी प्रजापति और संदीप सांकला द्वारा की गई है। पहलवानों के उत्साह वर्धन में लखन बैंड के लखन राणा अपनी सुरीली आवाज से जोश भरेंगे।