January 11, 2025

अधिनस्थ अधिकारी शिकायतों का त्वरित निराकरण करें – कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर

DSC_0610
जन सुनवाई में 185 शिकायतें प्राप्त
रतलाम 21 जून(इ खबरटुडे)। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जन सुनवाई में आज कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आमजनों की शिकायतों को सुनते हुए शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया। आज की जन सुनवाई में भी बहुतायत में जमीन विवाद, रास्तों के विवाद, विभिन्न प्रकार के पेंशन, आवास योजनाओं का लाभ और आपसी विवादों से संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई।

 कलेक्टर ने अधिनस्थ अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्रता से परीक्षण कर जॉच उपरांत त्वरित निराकरण के निर्देश समयसीमा निर्धारित करते हुए दिये है। आज की जन सुनवाई में 185 शिकायतें व आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जन सुनवाई में संयुक्त कलेक्टर विनय कुमार धोका ने भी पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निराकरण संबंधी विभागों द्वारा दर्ज की गई ऑनलाईन जानकारी से शिकायतकर्ताओं को अवगत कराया एवं उनके निराकरण के लिये अधिकारियों से चर्चा भी की।
21 माह से पेंशन क्यों नहीं मिली
जन सुनवाई में दोनों पैरों से विकलांग बाजना जनपद पंचायत के ग्राम बजरंगगढ़ के बद्री पिता दीपा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे पूर्व में मिलने वाली विकलांगता पेंशन 21 माह पूर्व से बंद कर दी गई और अब उसे पेंशन नहीं मिल रही है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने एसडीएम सैलाना को निर्देश दिये हैं कि प्रकरण का परीक्षण कर त्वरित निराकरण करें।
पानी निकासी करवाये अन्यथा कार्यवाही करें
नायन रतलाम निवासी धन्नालाल जुवार ने आज जन सुनवाई में शिकायत की कि उसके खेत के पास गलत तरीके से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। मेढ़ बंधाई का कार्य कर उसके खेत में पानी डाल दिया गया हैं जिससे फसल के नष्ट होने की अशंका उत्पन्न हो गई है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि आवेदन करने पर पटवारी ने मौका मुआयना कर गलत पंचनामा तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर दिया है। आवेदक धन्नालाल ने दुबारा निष्पक्ष जॉच कराने का अनुरोध किया है। कलेक्टर ने तहसीलदार रतलाम को निर्देशित किया हैं कि शिकायत की जॉच करवाये और अनावेदक से पानी की निकासी सुनिश्चित करावे अन्यथा अनावेदक के विरूद्ध कार्यवाही करें।
मुख्यमंत्री आवास मिशन का लाभ प्रदान करें
जन सुनवाई में ग्राम बड़ौदा तहसील पिपलौदा निवासी बाबुलाल पिता जुझार ने शिकायत की कि पिछले 20 वर्षो से राजस्व भूमि पर उसका झोपड़ा निर्मित हैं और वर्ष 2002 से जमीन के पट्टे की मांग की हुई है। उसे झोपड़े को आवास में परिवर्तित किये जाने हेतु योजना का लाभ दिलवाया जावे। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया हैं कि मुख्यमंत्री आवास मिशन अंतर्गत बाबुलाल का प्रकरण तैयार करें उसे स्वीकृत करवाये और योजना का लाभ प्रदान कर आवास तैयार करावें।
जावरा अण्डर ब्रिज पर जलभराव को रोकने की कार्यवाही करें
जन सुनवाई में जावरा फाटक रेल्वे अण्डर ब्रिज संघर्ष समिति के सदस्य शेरू पठान ने आवेदन पत्र प्रस्तुत करते हुए मांग की हैं कि अण्डर ब्रिज में जल भराव की स्थिति में यातायात अवरूद्ध होने ओर अन्य समस्याओं से निजात दिलाने के लिये दो पम्प सेट और ऑपरेटिंग रूम का निर्माण कराया जाये। उन्होने अपने आवेदन में बतलाया हैं कि इस कार्य के लिये 60 लाख रूपये की राशि का बजट अनुमोदन पूर्व में हो चूका हैं किन्तु अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है जिससे बारिश की स्थिति में आसपास के रहवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। कलेक्टर ने परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के माध्यम से आवश्यक व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
विद्युत मण्डल एवं अधीक्षण यंत्री डी.पी. सुधरवाये
कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री म.प्र. विद्युत पश्चिम वितरण कम्पनी लिमिटेड रतलाम को ग्राम घोड़ाखेड़ा (गंगादलीया वाला कुआं) में विगत एक माह से बंद पड़ी हुई डी.पी. को सुधारकर चालु करने के निर्देश दिये है। आज जन सुनवाई में निवासियों के द्वारा शिकायत की गई कि डी.पी. के बंद होने से उन्हें पीने के पानी की व्यवस्थाओं में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त बिजली नहीं होने से अन्य असुविधाएॅ तो हो ही रही है।
केंसर पीडि़त की सहायता करें
राम रहीम नगर मकान नम्बर 63 रतलाम निवासी बगदीराम पिता बद्रीलाल पाटीदार ने आज जन सुनवाई में शिकायत की कि वे केंसर से पीडि़त हैं और उसकी पत्नि का स्वर्गवास हो चूका है। उसके परिवार में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं हैं जिससे कि उसका एवं उसके एक मात्र पुत्र का पालन पोषण हो सकें। अतः उसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाला राशनकार्ड उपलब्ध कराया जाये। कलेक्टर ने एसडीएम सुनील झा को संबंधित के आवेदन पत्र का परीक्षण कर नियमानुसार पात्रतानुसार निराकरण करते हुए सहायता करने के निर्देश दिये है।
श्रम पदाधिकारी मजदूरी दिलाये
जन सुनवाई में आज इन्दिरा नगर कॉलोनी जूना नागदा निवासी अजीज मंसूरी पिता अब्दुल रहमान ने शिकायत की कि जावरा के असावती गॉव के मोहनलाल बंसतीलाल प्रजापत ने उसके मौखिक अनुबंध करते हुए 450 रूपये प्रति हजार ईट के मान से दो लाख 47 हजार तीन सौ ईटों का निर्माण कराया। उसके द्वारा लगभग 75 प्रतिशत राशि का भुगतान भी प्राप्त कर लिया गया हैं किन्तु शेष राशि जो मोहनलाल उसे प्रदान करना चाहता हैं वह 350 रूपये प्रति हजार ईट के मान से हैं जिसके कारण उसे 18452/- का नुकसान हो रहा है। कलेक्टर ने श्रम पदाधिकारी को प्रकरण का परीक्षण कर मजदूरी की राशि दिलाने के निर्देश दिये है।
सरपंच की शिकायत पर पिपलौदा तहसीलदार को परीक्षण के निर्देश
अनुविभागीय अधिकारी जावरा के द्वारा दिनांक 18 जून 2016 को ग्राम शेरपुर में तोड़ेे गये अतिक्रमण के बाद आज शेरपुर की सरपंच बबलीबाई परमार ने जन सुनवाई में शिकायत की हैं कि गॉव के कतिपय लोग अतिक्रमण हटाये जाने पर उन पर संदेह व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें धमकियॉ दी जा रही है जिससे कि वे उसे एवं उसके परिवार को जानमाल का खतरा उत्पन्न हो गया है। कलेक्टर ने तहसीलदार पिपलौदा को मामले को गम्भीरतापूर्वक देखने और आवश्यक कार्यवाही करने को निर्देशित किया है।
यथाशीघ्र भुगतान कराया जायेगा
थ्रेसर मशीन में आकर दोनों हाथ कट जाने के पश्चात और भू-राजस्व से वसूली आदेश जारी होने के चार वर्ष बाद भी मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत आज जन सुनवाई में तालोद (आलोट) निवासी भरतलाल बद्रीलाल से की। उसने बताया कि उसने तालोद निवासी भरतलाल बद्रीलाल एवं महेश नानुराम शर्मा से मुआवजा राशि दिलवाने की मांग की है। कलेक्टर ने आश्वस्त किया हैं कि शीघ्र ही उसे मुआवजा राशि का भुगतान कराया जायेगा। इसके लिये श्रम पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये है।

You may have missed