November 18, 2024

अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें – कलेक्टर

गर्मी में पेयजल उपलब्धता की समीक्षा करेगें एसडीएम

रतलाम 10 अप्रैल(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को बगैर कार्य योजना के कार्य नहीं करने की हिदायत दी। उन्होने कार्य योजनाबद्ध तरीके से करने को निर्देशित किया। कलेक्टर आज टीएल बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा सालाखेड़ी फोरलेन रोड़ पर बगैर कार्य योजना प्रस्तुत किये पौध रोपण किये जाने पर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे।

कलेक्टर ने विगत दिनों कुछ कार्यालयों में रिटायर्ड कर्मचारियों से काम कराने संबंधी प्रकाशित समाचारों पर संज्ञान लेते हुए सख्त निर्देश दिये कि शिकायत मिलने पर कार्यालय प्रमुखों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में आज ग्रीष्मकाल में जिले में पेयजल की उपलब्धता संबंधी समीक्षा करने के निर्देष सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिये गये।
सालाखेड़ी फोरलेन पर बहुत प्रतिक्षित पौधरोपण कार्य में अब भी हो रहे विलम्ब पर कलेक्टर ने बैठक में पड़ताल की। पीडब्ल्युडी के एसडीओ एम.एल.माली ने बताया कि कनेर और बोगोनबिलिया के पौधे फोरलेन रोड़ पर लगाये जा रहे है। कलेक्टर ने पुछा कि किसके कहने से यह पौधे लगाये जा रहे है। पूर्व में दिये गये निर्देषानुसार वृक्षारोपण संबंधी कार्य योजना कहाॅ है? कार्य योजना लाकर दिखाये उसके बाद कार्य करें। कलेक्टर ने सभी विभागीय प्रमुखों को निर्देषित किया कि कोई भी कार्य बगैर कार्य योजना के नहीं करें।

कलेक्टर ने एसडीओ माली से कहा कि सालाखेड़ी फोरलेन के मध्य में होने वाले पौध रोपण में अब तक लगाये गये सारे पौधों को निकाला जाना सुनिष्चित करे। उन्होने कार्य योजना में रोड़ के दोनों किनारों पर और मध्य में लगाये जाने वाले पौधों संबंधी सम्पूर्ण कार्य योजना अविलम्ब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

You may have missed