December 26, 2024

अधिकतम हितग्राहियों को लाभान्वित करें – कलेक्टर

logo NEW1

नियमित भ्रमण कर निरीक्षण, परीक्षण व मॉनीटरिग करे अधिकारी

रतलाम 14 जुलाई(इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जावरा में जिला अधिकारियों व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अधिकारीगण नियमित रूप से भ्रमण करें। वे संचालित योजनाओं अंतर्गत हो रहे कार्यो का निरीक्षण,परीक्षण व सतत् मॉनीटरिंग करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को अधिकतम हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश बैठक में दिये। जावरा में एसडीएम आर.पी.वर्मा ने विभिन्न विभागों को दिये गये लक्ष्यों और अब तक की उपलब्धियों को पावर पाईन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया।

समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने महिला बाल विकास विभाग को मातृत्व सहायता योजनान्तर्गत अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर आवेदनों का परीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होने कृषि विभाग को प्रधानमंत्री मृदा परीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करने के साथ ही सभी कृषकों को सॉईल हेल्थ कार्ड वितरित कराने को कहा है। कलेक्टर ने आपूर्ति विभाग को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के साथ ही पेट्रोल, डीजल व पटाखों के अवैध भण्डारण और विक्रय पर शक्ति से कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। उन्होने लोक निर्माण विभाग को जावरा-सीतामउ रोड़ पर गड्डों में गिट्टी भरने और मार्ग संकेतक लगाकर अवगत कराने के निर्देश भी दिये है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को नियमित रूप से जल स्त्रोतों के क्लोरीनेशन के निर्देश दिये गये। स्कूल शिक्षा विभाग को गणवेश की राशि पालकों के खाते में जमा कराने साथ ही पालकों से चर्चा कर विद्यार्थियों के लिये गणवेश खरीदने के लिये निर्देशित किया गया।

समस्त एसडीएम विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ जन सुनवाई करें
कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जावरा में निर्देश दिये कि जिले के सभी एसडीएम अब विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठ कर प्रत्येक मंगलवार को ठीक उसी प्रकार से जन सुनवाई करेगें जिस प्रकार से जिला स्तर पर जन सुनवाई की जा रही है। उन्होने कहा कि सभी विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी एसडीएम के साथ जन सुनवाई में बैठकर ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करेगें। कलेक्टर ने बताया कि विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के कार्यालय में अधिनस्थ अधिकारी जन सुनवाई करेगें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds