अखिल भारतवर्षीय ब्राहम्ण महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 9 एवं 10 जुलाई को उज्जैन में
उज्जैन,08 जुलाई(इ खबरटुडे)।अखिल भारतवर्षीय ब्राहम्ण महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 9 एवं 10 जुलाई को उज्जैन स्थित सेठ मुरलीधर मानसिंह यात्री-निवास चारधाम मंदिर में आहुत की गयी है। बैठक में देशभर से ब्राहम्ण महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारीगण शामिल होंगे।
अखिल भारतवर्षीय ब्राहम्ण महासभा के क्षेत्रीय महामंत्री, पूर्व विधायक पं. रमेशचन्द्र शर्मा ‘गुट्टु भैया’ ने बताया कि महासभा की स्थापना सन् 1939 में भारतरत्न पं. मदनमोहन मालवीय जी द्वारा की गयी थी। तब से महासभा समूचे देश में ब्राहम्णों के हितार्थ एवं समाज सुधार के कार्यों का निरंतर निष्पादन कर रही है। श्री शर्मा ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय ब्राहम्ण महासभा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 9 एवं 10 जुलाई को उज्जैन में आहुत की गयी है, बैठक की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. महेशदत्त शर्मा, करेंगे।
ब्राहम्ण समाज के उत्थान को लेकर महासभा की भूमिका एवं समाज हित के तत्कालिक विषयों पर मंथन
बैठक में मुख्य अतिथि पं. पीताम्बरदत्त प्रभाकर का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री पं. अतुल रावत भारद्वाज, राष्ट्रीय संगठन मंत्री पं. तरूण मिश्रा, के.सी. गौड़, पं. बिशन कौशिक, पं. सुरेन्द्र शर्मा, श्रीमती दिग्विजय दीक्षित, प्रदेश अध्यक्ष पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता पं. मनोज द्विवेदी, पं. भरत व्यास, पं. विशाल राजौरिया, श्रीमती उषा चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय बैठक में महासभा की आगामी कार्ययोजना, ब्राहम्ण समाज के उत्थान को लेकर महासभा की भूमिका एवं समाज हित के तत्कालिक विषयों पर मंथन होगा। बैठक में मध्यप्रदेश सहित राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडू, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड सहित विभिन्न प्रांतों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।