December 25, 2024

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को नेहरू स्टेडियम पर आयोजित

yoga

रतलाम,20 जून (इ खबर टुडे)।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को किया जाएगा। पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के नेहरू स्टेडियम पर आयोजित होगा। इसके साथ ही विभिन्न विकासखंड, पंचायत स्तर पर भी योग दिवस पर आयोजित किए जाएंगे।

जिला मुख्यालय पर सामूहिक योग आयोजन के लिए तैयारियां की जा चुकी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार योग दिवस पर प्रातः 6:30 बजे आयोजन स्थल पर सभी एकत्र होंगे। अतिथियों का आगमन 6:40 बजे, मध्य प्रदेश गान 6:42 बजे, माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का प्रसारण 6:45 बजे तथा सामान्य योग अभ्यासक्रम 7:00 बजे से प्रारंभ होगा।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला, विकास खंड एवं पंचायत स्तर पर सामूहिक योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रमों में स्कूल, कॉलेज ,विश्वविद्यालय के छात्रों के अलावा योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मी, शासकीय सेवक, जनप्रतिनिधि तथा आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। योग के लाभों एवं उपयोगिता के बारे में आमजन में व्यापक जागरूकता इस आयोजन के माध्यम से प्रसारित की जाएगी। इस संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुसार सामूहिक प्रदर्शन के अतिरिक्त योग के लाभ पर सेमिनार, कार्यशाला संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम जो योग संबंधित हो इनका भी आयोजन किया जाएगा।

इन कार्यक्रमों में स्कूल, कॉलेज तथा विभिन्न युवा संगठन से संबंधित विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। कॉमन योग प्रोटोकॉल प्रयोग द्वारा एक विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा तथा इस संबंध में संगोष्ठी व्याख्यान तथा वार्ता का आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही दिव्यांगों के लिए समारोह में विशेष व्यवस्था की जा कर इनको भी सामूहिक योग समारोह में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में इस कार्यक्रम का ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से एक साथ प्रसारण किया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds