December 26, 2024

अंतर्राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

WhatsApp Image 2017-10-11 at 12.51.35 PM

रतलाम,12 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। सैलाना शा.कन्या उ.मा विद्यालय में लिंगकरण एवं लैंगिक समानता के लिए 11 अक्टूबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस’ ‎एनसीसी के तत्वाधान में मनाया गया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.पोस्टर प्रतियोगिता में अनेक छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य श्रीमती कलावती चंदेल अपने उद्बोधन में लिंग भेद पर अपने विचार प्रकट किये।व्याख्याता विरेन्द्र भिण्ड ने बताया कि हर साल 11 अक्टूबर को बालिका का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है, यह एक संयुक्त राष्ट्र घोषित अंतरराष्ट्रीय सालगिरह दिन है जिसमें लड़कियों के लिए अधिक अवसरों का समर्थन किया जाता है और वे दुनियाभर में लिंग भेदभाव के प्रति जागरूक रहते हैं। यह लड़कियों को परिवर्तन के शक्तिशाली एजेंट और कल के नेता के रूप में पहचानती है। भारतीय सविधान में भी 50 % आरक्षण महिलाओ को दिया जा रहा है इससे स्ष्पस्ट है की भारत का सविधान भी बेटे-बेटियो में फर्क नहीं चाहता है। पोस्टर प्रतियोगिता में अंकिता पाटीदार कक्षा ९ वी कु.राधा पाटीदार कक्षा 8 वी प्रथम एवं द्वितीय रही।

 

बेटियों को अनमोल समझना चाहिए-माया मेहता
कार्यक्रम में एनसीसी ऑफिसर श्रीमती माया मेहता ने अंतर्राष्ट्रीय दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि यह एक संयुक्त राष्ट्र घोषित अंतरराष्ट्रीय सालगिरह दिन है जिसमें लड़कियों के लिए अधिक अवसरों का समर्थन किया जाता है और वे दुनियाभर में लिंग भेदभाव के प्रति जागरूक रहते हैं। यह लड़कियों को परिवर्तन के शक्तिशाली एजेंट और कल के नेता के रूप में पहचानती है।

लिंग समानता न केवल एक मौलिक मानवीय अधिकार है, बल्कि शांतिपूर्ण, समृद्ध और टिकाऊ दुनिया के लिए एक आवश्यक आधार है। साथ ही, जैसे बच्चों को सबसे कमजोर पड़ता है, उन्हें विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है और हमें उनके अधिकारों की रक्षा करना पड़ता है। जब एक लड़की सुरक्षित, स्वस्थ, शिक्षित, और प्रभावी रूप से उसके परिवार और समुदाय द्वारा समर्थित है, वह अपने लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए स्वतंत्र है और अपने समाज के सभी क्षेत्रों को छूने के लिए उनकी सफलता के फायदों के लिए लाभ उठाती है। लड़कियों, लड़कों, पुरुषों और महिलाओं के पास एक ऐसा समाज बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका है जो हर सदस्य को अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने में सक्षम बनाता है। इस मोके पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा आभार एनसीसी ऑफिसर श्रीमती माया मेहता ने माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds